Last Updated :दुबई (वार्ता) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (19:50 IST)
भूपति-नोल्स को दुबई ओपन खिताब
चौथी वरीयता प्राप्त महेश भूपति और मार्क नोल्स ने तीसरी वरीयता वाले मार्टिन डैम और पॉवेल विजनर को दुबई टेनिस चैंपियनशिप के युगल फाइनल में कड़े संघर्ष में 7-5, 7-6 से हराकर दो हफ्तों में अपना दूसरा खिताब हासिल किया।
भारत के भूपति और बहामा के नोल्स ने पिछले हफ्ते मेम्फिस में खिताब जीता था। चेक गणराज्य की जोड़ी डैम और विजनर की जोड़ी भी पिछले महीने मार्सिले में जीत के बाद साल के अपने दूसरे खिताब के लिए उतरी थी।
दोनों जोड़ियों के बीच शनिवार को समूचे मैच में रोमांचक मुकाबला हुआ मगर आखिरकार जीत भूपति और नोल्स के हाथ लगी।
दूसरे सेट के टाईब्रेकर में विजेता जोड़ी को काफी तनावपूर्ण क्षणों से गुजरना पड़ा, लेकिन उन्होंने अपना संयम बनाए रखा और इसे 9-7 से जीतने में कामयाबी हासिल की।
भूपति और नोल्स ने अपने पिछले आठ मैच लगातार सेटों में जीते हैं। यह नोल्स का 49वाँ और भूपति का 43वाँ खिताब है। जीत के बाद भूपति ने कहा कि हमारे बीच बेहतरीन तालमेल है। हम निकट भविष्य में साथ-साथ खेलना जारी रखेंगे।