गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मेलबोर्न (भाषा) , सोमवार, 21 जनवरी 2008 (22:01 IST)

भूपति का सनसनीखेज खुलासा

भूपति का सनसनीखेज खुलासा -
भारत के टेनिस स्टार महेश भूपति ने यह खुलासा कर कि करियर की शुरुआत में उन्हें मैच फिक्स करने का प्रस्ताव मिला था। इस खुलासे से उन चर्चाओं को और गरमा दिया है, जिसमें कहा जा रहा है टेनिस में भी मैच फिक्स किए जाते हैं।

अपने करियर में 10 ग्रैंडस्लैम खिलाब जीत चुके भूपति ने बताया कि उन्हें कैरियर के शुरू में टेलीफोन पर किसी अनजान शख्स ने संपर्क किया था।

वर्ष 1995 में पेशवर टेनिस में शमिल हुए भूपति ने कहा कि मुझे मैच में जानबूझ कर हार जाने के लिए संपर्क किया गया था लेकिन मैंने उस बात पर ध्यान नहीं दिया था।

ऑस्ट्रेलियाई ओपन के युगल और मिश्रित युगल मुकाबलों में खेल रहे भूपति ने इस घटना का ब्यौरा देने से इनकार कर दिया क्योंकि कहीं इससे अन्य विवाद न पैदा हो जाए।

यह पूछने पर कि बीजिंग ओलिंपिक खेलों के युगल मुकाबलों में उनका साथी कौन होगा? भूपति ने कहा कि यह अखिल भारतीय टेनिस संघ पर निर्भर करेगा।

ओलिंपिक खेलों की योजना के बारे में पूछे गए सवालों को टालते हुए भूपति ने कहा कि ओलिंपिक में अभी काफी समय है ये अगस्त में हैं।