Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) ,
गुरुवार, 16 अगस्त 2007 (22:53 IST)
बोपन्ना-कुरैशी की जोड़ी सेमीफाइनल में
भारत के रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के आयसम उल हक कुरैशी की जोड़ी न्यूयॉर्क के ब्रांक्स में चल रही 50 हजार डॉलर इनामी एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुँच गए हैं।
चौथी वरीयता प्राप्त बोपन्ना और कुरैशी की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के डेविड गुएज और निकोलस टोरटे को 6-2, 7-6 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। यह जोड़ी अगर यहाँ खिताब जीतती है तो यह उनका लगातार चौथा खिताब होगा।
बोपन्ना और कुरैशी की जोड़ी सेमीफाइनल में अमेरिका के जिम थामस और बेल्जियम के स्टीव डारसिस से भिड़ेगी।
इस बीच करण रस्तोगी उज्बेकिस्तान के बुखारा में चल रहे 35 हजार डॉलर इनामी चैलेंजर टूर्नामेंट के पहले दौर में मेजबान देश के डेनिस इस्टोमिन से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए।