Last Modified: जोहानसबर्ग ,
सोमवार, 28 जून 2010 (11:32 IST)
फुटबॉल विश्व कप अब तक डोपिंग मुक्त
फीफा ने बताया कि पिछले तीन विश्व कप की तरह इस बार भी दक्षिण अफ्रीका में चल रहा फुटबॉल का महाकुंभ डोपिंग मुक्त रहा है।
अब कुछ विश्व कप के दौरान कुछ 450 खिलाड़ियों का परीक्षण किया गया है, जिसमें मैच के दौरान किए 200 परीक्षण भी शामिल हैं।
फीफा के मुख्य चिकित्सकीय अधिकारी जिरी ड्वोरैक ने बताया कि अब तक कोई पॉजिटिव मामला नहीं मिला है, जिसका मतलब हुआ कि 2010 का टूर्नामेंट भी 1998, 2002 और 2006 के टूर्नामेंट की राह पर चल रहा है, जहाँ एक भी पॉजिटिव मामला प्रकाश में नहीं आया था।
मैच के दौरान चोटों की संख्या में भी कमी है, जो 2002 के टूर्नामेंट के दौरान औसतन 2.7 प्रति मैच थी जबकि इस बार यह औसतन दो है। जर्मनी में 2006 में यह आँकड़ा 2.3 प्रति मैच था। (भाषा)