मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
  6. नडाल पाँचवीं बार बार्सिलोना चैम्पियन
Written By वार्ता

नडाल पाँचवीं बार बार्सिलोना चैम्पियन

Ndal fifth time Barcelona champion | नडाल पाँचवीं बार बार्सिलोना चैम्पियन
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और शीर्ष वरीयतप्राप्त स्पेन के राफेल नडाल ने हमवतन डेविड फेरर को हराकर बार्सिलोना ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब लगातार पाँचवीं बार अपने नाम कर लिया है।

नडाल ने फाइनल मुकाबले में चौथी वरीयता प्राप्त फेरर को लगातार सेटों में 6-2, 7-5 से शिकस्त दी1 उन्होंने यहाँ अपना पिछला खिताब भी फेरर को हराकर जीता था।

पहला सेट आसानी से जीतने के बाद नडाल को दूसरे सेट में जीत के लिए थोड़ा संघर्ष करना पड़ा। दोनों खिलाड़ियों ने दो-दो बार एक-दूसरे की सर्विस तोड़ी लेकिन नडाल ने 11वें गेम में फेरर की सर्विस तोड़ते हुए मैच अपने नाम कर लिया।

जीत के बाद उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं है। मैंने लगातार पाँच बार जीतने की कल्पना नहीं की थी। मैं फेरर को भी बधाई देना चाहता हूँ। हालाँकि वे एक बार फिर जीत नहीं पाए लेकिन उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया।