डेविस कप समिति के खिलाफ अपील दर्ज
अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने ऑस्ट्रेलिया पर चेन्नई मुकाबले से हटने के लिए केवल दस हजार डॉलर का जुर्माना करने के डेविस कप समिति के फैसले के खिलाफ आईटीएफ बोर्ड में अपील दायर की है। एआईटीए सूत्रों के अनुसार अपील बुधवार को दर्ज की गई और आईटीएफ ने इसे विचार के लिए स्वीकार कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया इस साल मार्च में सुरक्षा कारणों से डेविस कप एशिया ओसियाना अंतिम दौर का मुकाबला खेलने के लिए भारत नहीं आया था, जिससे भारतीय टीम को विजेता घोषित किया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया पर दस हजार डॉलर का जुर्माना लगाया गया। इस फैसले से एआईटीए नाखुश है क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया का प्रतियोगिता से निलंबन चाहता है। एआईटीए ने इसके साथ ही अपनी अपील में माँग की है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया इसके बाद जब भी डेविस कप में आमने सामने हों तो मेजबानी भारत के सौंपी जानी चाहिए।