शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: केपटाउन , बुधवार, 30 जून 2010 (18:36 IST)

इंग्लैंड के प्रशंसक ने गलती स्वीकारी

ड्रेसिंग रूम में घुसने पर जुर्माना

इंग्लैंड के प्रशंसक ने गलती स्वीकारी -
इंग्लैंड की फुटबॉल विश्व कप टीम के ड्रेसिंग रूम में घुसकर उसे फटकार लगाने वाले व्यक्ति ने अनधिकृत प्रवेश की बात स्वीकार की है और उस पर जुर्माना लगाया गया है।

केपटाउन में विशेष विश्व कप अदालत में सुनवाई के दौरान लंदन के पावलोस जोसफ के वकील ने बताया कि उनका मुवक्किल मंगलवार को लगभग 100 डॉलर का जुर्माना भर चुका है।

जोसफ के वकील क्रेग वेबस्टर ने अदालत से कहा कि आरोपी ने फीफा कानून की धारा छह की उपधारा एक के उल्लंघन के आरोप में 750 रैंड का जुर्माना भर दिया है, जो अधिकृत पास के बिना किसी क्षेत्र में प्रवेश से संबंधित है। (भाषा)