शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
  6. सेंसेक्स में 149 अंक का सुधार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 6 सितम्बर 2011 (18:53 IST)

सेंसेक्स में 149 अंक का सुधार

तीन सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंचा

Sensex, Indian Stock Market, BSE, NSE | सेंसेक्स में 149 अंक का सुधार
यूरोपीय बाजारों में तेजी के रुख के बीच आरआईएल और इंफोसिस जैसे प्रतिष्ठित शेयरों को लिवाली के समर्थन से मंगलवार को स्थानीय शेयर बाजरों में तेजी रही और बांबे स्टॉक एक्सचेंज का मुख्य सूचकांक सेंसेक्स 149 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स शुरू में गिर गया था।

यह सेंसक्स का तीन सप्ताह का उच्चतम स्तर है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया था। हालांकि दूसरे पहर, लिवाली से यह 149.48 अंक मजबूत होकर 16,862.81 अंक पर बंद हुआ। कल सेंसेक्स 108 अंक टूटकर बंद हुआ था।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 47.10 अंक मजबूत होकर 5,064. 30 अंक पर बंद हुआ। ब्रोकरों ने कहा कि कारोबार के अंतिम समय में निचले स्तर पर उपलब्ध मजबूत शेयरों में लिवाली और यूरोपीय बाजारों के तेजी के साथ खुलने से बाजार की धारणा सकारात्मक हुई।

आज की तेजी में जहां रिलायंस इंडस्टीज 4.05 प्रतिशत चढ़कर 820.85 रुपए पर बंद हुआ, वहीं इंफोसिस 1.75 प्रतिशत मजबूत होकर 2,303.40 रुपए पर बंद हुआ।

अन्य शेयरों में भेल, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, जिंदल स्टील, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और टीसीएस ने बाजार को बल दिया।

सीएनआई रिसर्च के सीएमडी किशोर पी. ओस्तवाल ने कहा कि स्विस नेशनल बैंक द्वारा फ्रैंक में तेजी पर काबू पाने के लिए यूरो-स्विस फ्रैंक विनिमय दर के लिए एक फ्लोर कीमत तय करने की खबर से यूरोपीय शेयर बाजारों में तेजी आई जिससे भारतीय बाजार में धारणा सकारात्मक हुई।

एशिया में हांगकांग और सिंगापुर के सूचकांक मजबूती के साथ बंद हुए, जबकि चीन, जापान, दक्षिण कोरिया और ताइवान के बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 19 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 10 कंपनियों के शेयर टूटकर बंद हुए। आईटीसी का भाव पिछले स्तर पर बंद हुआ।

तेजी दर्ज करन वाले शेयरों में महिन्द्रा एंड महिन्द्रा 3.31 प्रतिशत, जेपी एसो. 2.79 प्रतिशत, जिंदल स्टील 2.38 प्रतिशत, स्टरलाइट 2.21 प्रतिशत, भेल 2.11 प्रतिशत, इंफोसिस 1.75 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 1.71 प्रतिशत और ओएनजीसी 1.60 प्रतिशत मजबूत हुआ।

हालांकि, डीएलएफ 4.43 प्रतिशत, सन फार्मा 2.40 प्रतिशत, भारती एयरटेल 1.81 प्रतिशत, बजाज ऑटो 1.49 प्रतिशत और एसबीआई एक प्रतिशत टूटकर बंद हुआ। (भाषा)