शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: मुंबई (वार्ता) , मंगलवार, 8 जनवरी 2008 (18:08 IST)

सेंसेक्स 21 हजार के पार

शेयर बाजारों की उड़ान जारी

सेंसेक्स 21 हजार के पार -
एशिया के प्रमुख शेयर बाजारों में गिरावट के बावजूद देश के शेयर बाजारों की उड़ान जारी रही। बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स सत्र के दौरान 21077.53 अंक का रिकॉर्ड बनाने के बाद 20873.33 अंक पर 61 अंक ऊपर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी नौ अंक ऊँचा रहा।

सत्र की शुरुआत से ही मजबूत खुले सेंसेक्स पर एशिया के शेयर बाजारों में गिरावट का कोई असर नहीं दिखा और यह तीव्र उठापटक के बीच अपनी बढ़त को बनाए रखने में सफल रहा। धातु, सीमेंट और बैंकिंग क्षेत्र के शेयर बिकवाली के दबाव में थे, किंतु विशेषकर सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों को मिले समर्थन से सेंसेक्स अपनी रफ्तार को बनाए रखने में सफल रहा।

सेंसेक्स कारोबार के प्रारंभ में कल के 20812.65 अंक की तुलना में 20970.07 अंक पर मजबूत खुला और जल्दी ही छलाँग लगाता हुआ 21077.53 अंक के रिकॉर्ड पर पहुँच गया। इसके बाद बिकवाली दबाव में टूटता हुआ 20696.60 अंक तक गिरा और समाप्ति पर यह 60.68 अंक अर्थात 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20873.33 अंक के नए शिखर पर बंद हुआ।

पिछले कई दिनों से निवेशकों की पसंद बने मझौली और लघु कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का दबाव अधिक देखने को मिला। इनमें क्रमश: 285.16 तथा 459.06 अंक का नुकसान हुआ। बैंकेक्स 105.42 अंक टूटा। धातु में 604 अंक की भारी गिरावट रही।

ऑटो मोबाइल, पीएसयू और रियलिटी सूचकांक भी नीचे रहे। आईटी में 49.32 अंक की बढ़त रही। इंजीनियरिंग सूचकांक 64.36 अंक बढ़ा। एनएसई का निफ्टी 8.75 अंक अर्थात 0.14 प्रतिशत के सुधार से 6287.85 अंक के नए स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में बढ़त के बावजूद मझोली और लघु कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का दबाव रहने से बीएसई का रुख नकारात्मक रहा। सत्र में कुल 2922 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से मात्र 541 के शेयर ही लाभ पा सके। दो हजार 369 कंपनियों के शेयर नीचे और 12 में स्थिरता रही। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में नफा-नुकसान की संख्या क्रमश: 14 और 16 थी।

पिछले कई दिनों से बिकवाली की मार झेल रहे सूचना प्रौद्योगिकी के शेयर आज फायदे में दिखे। इस वर्ग की अग्रणी टीसीएस का शेयर 1.48 प्रतिशत अर्थात 14.40 रुपए बढ़कर 990.55 रुपए पर बंद हुआ। वैसे सेंसेक्स के फायदे वाले पहले दस शेयरों में दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का शेयर था। इसमें 974.15 रुपए पर 4.01 प्रतिशत अर्थात 37.55 रुपए का लाभ रहा।

सूचना प्रौद्योगिकी वर्ग की दूसरी बडी कंपनी इन्फोसिस टेक्नोलॉजी के शेयर में 1662.15 रुपए पर 1.47 प्रतिशत अर्थात 24.05 रुपए बढ़े। सत्यम कंप्यूटर 424.50 रुपए पर 2.67 प्रतिशत अर्थात 11.05 रुपए ऊँचा रहा।

एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, रिलायंस कम्युनिकेशंस, ओएनजीसी और डीएलएफ के शेयर सेंसेक्स के फायदे वाले पहले दस शेयरों की सूची में थे।

नुकसान वाली श्रेणी में धातु कंपनी हिंडाल्को का शेयर सर्वाधिक 3.78 प्रतिशत नुकसान में रहा। इसमें 208.95 रुपए पर 8.20 रुपए निकले। इस्पात क्षेत्र की निजी कंपनी टाटा स्टील का शेयर 3.66 प्रतिशत अर्थात 33.90 रुपए के नुकसान से 891.90 रुपए रह गया।

ग्रासिम इंडस्ट्रीज, मारुति सुजूकी, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस एनर्जी, एसीसी लिमिटेड, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी और एनटीपीसी का शेयर सेंसेक्स के नुकसान वाले पहले दस शेयरों में थे।