शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 14 दिसंबर 2010 (18:23 IST)

सेंसेक्स 107 अंक और चढ़ा

सेंसेक्स 107 अंक और चढ़ा -
मुद्रास्फीति में लगातार नरमी के बीच पेट्रोलियम, बुनियादी ढाँचा विकास और ऑटो क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों के शेयरों में लिवाली के ताजा समर्थन से स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को तीसरे दिन भी तेजी जारी रही तथा सेंसेक्स में और 107 अंक का सुधर हुआ।

तीन दिन में सेंसेक्स में कुल 557 अकं की बढ़ोतरी हुई है। आज के कारोबार में तीस सबसे अधिक खरीदे बेचे जाने वाले शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 107.41 अंक सुधर कर 19799.19 अंक पर बंद हुआ।

निवेशकों का विश्वास है कि मुद्रास्फीति में नरमी जारी रहने को देखते हुए रिजर्व बैंक आगामी समीक्षा में ऋण महँगा करने का कोई कदम नहीं उठाएगा। इससे बाजार की धारणा में सुधार हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 36.45 अंक की मजबूती के साथ 5944.10 अंक पर बंद हुआ। नवंबर में मुद्रास्फीति घटकर 11 महीने के निचले स्तर 7.48 प्रतिशत पर आ गई। अक्टूबर में यह 8.58 प्रतिशत पर थी।

सेंसेक्स में शामिल 30 में से 19 कंपनियों के शेयर लाभ के साथ बंद हुए, जबकि 11 कंपनियों के शेयर भाव में गिरावट दर्ज की गई। तेजी दर्ज करने वाली कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, रिलायंस इंफ्रा, एलएंडटी, एसबीआई, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स शामिल हैं।

कंज्यूमर ड्यूरेबल और मेटल शेयर आकर्षण का केन्द्र रहे। स्टरलाइट के मामले में मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश पर उच्चतम न्यायालय द्वारा स्थगनादेश का विस्तार करने से कंपनी के शेयर में 3.46 प्रतिशत का उछाल आया।

मद्रास उच्च न्यायालय ने पर्यावरण नियमों का कथित तौर पर उल्लंघन करने के लिए तमिलनाडु के तूतीकोरिन स्थित स्टरलाइट के स्मेल्टिंग संयंत्र को बंद करने का आदेश दिया था, जिस पर उच्चतम न्यायालय ने स्थगनादेश जारी किया है।

अन्य मेटल शेयरों में टाटा स्टील 2.33 प्रतिशत और हिंडाल्को 1.44 प्रतिशत मजबूत होकर बंद हुआ। वहीं आरआईएल का शेयर 1.04 प्रतिशत और एलएंडटी 1.48 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। मुद्रास्फीति में नरमी के रुख से बैंकिंग शेयरों में भी लिवाली देखी गई। इनमें एसबीआई 1.66 प्रतिशत और आईसीआईसीआई बैंक 0.03 प्रतिशत मजबूत हुआ।

वाहन कंपनियों में हीरो होंडा 3.3 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ। वहीं महिन्द्रा एंड महिन्द्रा में 1.34 प्रतिशत और मारुति सुजुकी में 0.52 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। (भाषा)