शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

शेयर सूचकांक ने फिर रचा इतिहास

शेयर सूचकांक ने फिर रचा इतिहास -
मध्यावधि चुनाव की संभावना धूमिल पड़ने, विदेशी कोषों की ओर से भारी लिवाली और दूसरी तिमाही के शानदार नतीजे आने से सोमवार को बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक (सेंसेक्स) मात्र चार कारोबारी दिन में 18 हजार से 19 हजार अंक को पार करता हुआ नए रिकॉर्ड पर पहुँच गया तथा एनएसई के निफ्टी ने भी नई ऊँचाई हासिल की।

सेंसेक्स 639.63 अंक यानी 3.47 प्रतिशत की बढ़त से 19058.67 अंक के रिकॉर्ड पर बंद हुआ। निफ्टी 242.15 अंक यानी 4.46 प्रतिशत की छलाँग के साथ 5670.40 अंक के नए शिखर पर जा पहुँचा।

रिलायंस एनर्जी और ओएनजीसी की अगुआई में चौतरफा लिवाली से शेयर बाजारों में एक बार फिर से रंगत लौट आई। कुल मिलाकर बीएसई में 2838 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1897 को लाभ हुआ और 876 ही नुकसान में रहीं, जबकि 65 के शेयर भाव पहले के जैसे रहे। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में 28 लाभ में रहीं।