शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: सोमवार, 28 मार्च 2011 (18:27 IST)

तेजी बरकरार, सेंसेक्स 128 अकं चढ़ा

तेजी बरकरार, सेंसेक्स 128 अकं चढ़ा -
मुंबई। ऑटो, बैंकिंग और कैपिटल गुड्स के शेयरों में लिवाली की बदौलत घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार की तेजी बनाए रखते हुए सोमवार को भी बढ़त पर बंद हुए।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 127.50 अंक चढ़कर 18943.14 अकं पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 33 अकं ऊपर 5687.25 अंक पर रहा। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 19 हजार के स्तर से ऊपर भी निकला। हालाँकि तेल एंव गैस, आईटी, धातु और रियल्टी वर्ग के शेयरों में बिकवाली ने बाजार की बढ़त को एक सीमित दायरें में बाँधे रखा।

बीएसई का मिडकैप 28.25 अकं की तेजी के साथ 6749.81 अंक पर और स्मलकैप महज दस अंक ऊपर 8011.63 अकं पर रहा। सेंसेक्स में कुल 20 कंपनियाँ लाभ में और दस नुकसान में रहीं। बीएसई में सोमवार को कुल 3053 शेयरों में कारोबार हुआ जिसमें से 1243 मुनाफे में और 1724 नुकसान में रहे बाकी 86 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

सेंसेक्स करीब 16 अंक कमजोर होकर 18799.71 अकं पर खुलने के बाद बीच सत्र में 19024.18 अकं के ऊँचे और 18799.57 अकं नीचे में रहकर आखिर में शुक्रवार के 18815.64 अकं की तुलना में 127.50 अकं यानी 0.68 प्रतिशत ऊपर 18943.14 अकं पर बंद हुआ।

निफ्टी ने भी दस अंक नीचे 5645.25 अकं पर शुरुआत की। बीच कारोबार में यह 5709.10 अंक के उच्चतम और 5643.20 अंक के न्यूनतम स्तर पर रहकर आखिर में पिछले कारोबारी सत्र के 5654.25 अंक के मुकाबले 33 अंक यानी 0.58 प्रतिशत ऊपर 5687.25 पर रहा।

सेंसेक्स में मुनाफा कमाने वालों में टाटा मोटर्स 3.25, एयरटेल 2.57, एलएंडटी 2.56, रिलायंस इन्फ्रा 1.76, मारुति 1.69, हिन्दुस्तान यूनी 1.57, एनटीपीसी 1.54, एसबीआई 1.40, बजाज ऑटो 1.35, एचडीएफसी बैंक 1.30, ओएनजीसी 1.29, विप्रो 1.13, आईटीसी 0.82, आईसीआईसीआई बैंक 0.78, हीरो हौंडा 0.70, महिन्द्रा 0.65, एचडीफसी 0.63, जिंदल स्टील 0.47, भेल 0.40 और टीसीएस 0.27 प्रतिशत लाभ में रही।

नुकसान उठाने वालों में जयप्रकाश एसोसिएट्स 2.16, रिलायंस कॉम 1.50, स्टरलाइट 0.89, इन्फोसिस 0.71, डीएलएफ 0.66, हिंडाल्को 0.44, टाटा पॉवर 0.41, आरआईएल 0.26, सिप्ला 0.23 और टाटा स्टील 0.02 प्रतिशत घाटे में रही। (वार्ता)