शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

तेजी थमी, सेंसेक्स 85 अंक टूटा

तेजी थमी, सेंसेक्स 85 अंक टूटा -
FILE
चालू वित्त वर्ष के लिए जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान घटाए जाने और वैश्विक बाजारों में नरमी के रुख के बीच फंडों की मुनाफा वसूली से शेयर बाजार में 5 दिनों से जारी तेजी आज थम गई और बांबे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 85 अंक टूटकर बंद हुआ।

आज भारी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 84.86 अंक की गिरावट के साथ 17,622.45 अंक पर बंद हुआ। चालू वित्त वर्ष के लिए आज जारी अग्रिम अनुमान में जीडीपी वृद्धि दर घटकर 6.9 प्रतिशत पर आने की संभावना है। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 26.50 अंक टूटकर 5,335.15 अंक पर बंद हुआ।

रिजर्व बैंक ने तीसरी तिमाही की मौद्रिक नीति समीक्षा में चालू वित्त वर्ष के लिए जीडीपी वृद्धि दर 7 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था। अन्य एशियाई बाजारों में नरमी और यूरोपीय बाजारों के कमजोर होकर खुलने से भी घरेलू धारणा सुस्त रही। (भाषा)