शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 7 सितम्बर 2011 (21:20 IST)

एक महीने बाद सेंसेक्स फिर 17 हजारी

एक महीने बाद सेंसेक्स फिर 17 हजारी -
वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के बीच मजबूत शेयरों में फंडों की लिवाली से बांबे स्टाक एक्सचेंज के सेंसेक्स ने बुधवार को 202 अंक की बढ़त लेकर फिर से 17 हजार का स्तर हासिल कर लिया।

पिछले कारोबारी सत्र में 149 अंक मजबूत रहने वाला सेंसेक्स आज और 202.19 अंक मजबूत होकर 17,065 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले 11 अगस्त को सेंसेक्स 17 हजार से ऊपर था।

इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 60.35 अंक मजबूत होकर 5,124. 65 अंक पर बंद हुआ।

ब्रोकरों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख से घरेलू बाजार में धारणा सकारात्मक रही। जहां अन्य एशियाई बाजारों में तेजी रही, वहीं यूरोपीय बाजार भी तेजी के साथ खुले। निवेशकों ने सस्ते भाव पर उपलब्ध दिग्गज शेयरों में लिवाली की।

सेंसेक्स में सबसे अधिक भारांश रखने वाली आरआईएल का शेयर 1.32 प्रतिशत के साथ बंद हुआ। ब्रिटेन की उर्जा कंपनी बीपी के बयान का आरआईएल के शेयरों पर सकारात्मक असर पड़ा।

बीपी ने कहा है कि उसे केजी.डी6 ब्लाक से प्राकृतिक गैस का उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है। बीपी ने पिछले महीने ही आरआईएल के 21 तेल एवं गैस ब्लाकों में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का सौदा पूरा किया है। (भाषा)