शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. साप्ताहिक समीक्षा
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) , रविवार, 7 अक्टूबर 2007 (19:46 IST)

सेंसेक्स में अगले सप्ताह तेजी के आसार

सेंसेक्स में अगले सप्ताह तेजी के आसार -
पिछले सात सप्ताह से निरंतर रिकॉर्ड बना रहे देश के शेयर बाजारों में आगामी हफ्ते भी भारी उठा-पटक के बीच रफ्तार के कायम रहने की अधिक संभावना है।

बीते सप्ताह बीएसई का सेंसेक्स 18000 हजार अंक के निकट से फिसलने के बावजूद 482 अंक की छलाँग के साथ 17773.36 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 5185.85 अंक पर 164.50 अंक ऊँचा रहा। बाजार विश्लेषकों का मानना है कि शेयर बाजारों में तेजी का पहिया धूमने की पूरी-पूरी संभावना है, किंतु तीव्र उतार चढ़ाव भी बना रहेगा।

ग्लोब कैपीटल मार्केट्स लिमिटेड के प्रमुख और दिल्ली शेयर बाजार के पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल की माने तो पिछले सप्ताह दो मौकों पर 18000 अंक छूते-छूते फिसल गए सेंसेक्स को आगामी हफ्ते इस स्तर पर पहुँचने में कोई बाधा नहीं होनी चाहिए।

अग्रवाल का कहना है कि अमेरिका में बीते सप्ताह रोजगार के आँकड़े अच्छे आने से वहाँ की अर्थव्यवस्था की मजबूती का आभास मिला है और इसका फायदा आगामी सप्ताह शेयर बाजारों को मिलना चाहिए।

वह मानते हैं कि रोजगार के अच्छे आँकड़ों से अमेरिकी अर्थव्यवस्था की मंदी को थामने के लिए फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में आधा प्रतिशत की जिस और कटौती की उम्मीद की जा रही थी, वह शायद काफी हद तक क्षीण पड जाए और इसका असर देश में होने वाले विदेशी निवेश पर पड़ सकता है।

उधर फेडरल रिजर्व के पिछले माह ब्याज दरों में आधा प्रतिशत की कटौती के बाद शेयर बाजारों में उछाल के पीछे विदेशी निवेशकों की सक्रियता के असर के बाद बैकिंग क्षेत्र के शेयरों पर फिर दबाव बनना शुरू हो गया है।

अग्रवाल का कहना है कि मुद्रास्फीति को काबू में करने के लिए रिजर्व बैंक के 30 अक्टूबर को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही की ऋण एवं मौद्रिक नीति की समीक्षा में नगद सुरक्षित अनुपात (सीआरआर) में बढ़ोतरी की अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं। रिजर्व बैंक अधिक तरलता को सोखने के लिए यह कदम उठा सकता है।

उनका मानना है कि सीमेंट और बैंकिग क्षेत्र के शेयरों में निवेश करने में सतर्कता अच्छी रहेगी। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों की चाल इस क्षेत्र की कंपनियों के दूसरी तिमाही के परिणामों और आगे क्या परिदृश्य रहेगा, उन घोषणाओं पर निर्भर करेगा।

अग्रवाल मानते हैं कि पावर और एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों की संभावनाएँ अच्छी नजर आ रही हैं। ऑटोमोबाईल में चौपहिया और विशेषकर ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनियों के प्रति भी निवेशक आकर्षित हो सकते हैं।

गत सप्ताह सेंसेक्स बुधवार और शुक्रवार को 18000 हजार अंक के निकट पहुँचकर फिसल गया। बुधवार को सेंसेक्स 17953 और शुक्रवार को 17979.18 अंक का रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहा, किंतु 18000 हजार अंक को नहीं छू सका। सप्ताह के दौरान यह नीचे में 17144.58 अंक तक गिरने के बाद समाप्ति पर कुल 482.26 अंक अर्थात 2.79 प्रतिशत बढ़कर 17773.36 अंक पर बंद हुआ।

एनएसई के निफ्टी ने 5261.35 अंक पर पहुँचने का रिकॉर्ड बनाया और समाप्ति पर यह 164.50 अंक अर्थात 3.28 प्रतिशत की बढ़त से 5185.85 अंक रहा।

विदेशी निवेशकों की सक्रियता से कई ब्लूचिप कंपनियों के शेयर रिकॉर्ड ऊँचाई पर पहुँचे। फैडरल रिजर्व के ब्याज दरों में आधा प्रतिशत कटौती किए जाने के बाद 19 सितम्बर से विदेशी संस्थानों का निवेश 20 हजार करोड़ रुपए का रहा। इस वर्ष विदेशी संस्थान देश के शेयर बाजारों में 14 अरब डॉलर से अधिक झोंक चुके हैं। बीते सप्ताह बुधवार को सेंसेक्स में 518.42 और निफ्टी में 141.85 अंक का भारी बढ़त रही थी।

अनिल अंबानी समूह की रिलायंस एनर्जी का शेयर गत सप्ताह सेंसेक्स की तेजी में मुख्य रहा। कंपनी की सहायक इकाई रिलायंस पावर के देश के सबसे बड़े पहले प्रारंभिक इश्यू का प्रारुप भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास जमा कराने की खबरों का पूरा लाभ मिला।

रिलायंस एनर्जी का शेयर 20.05 प्रतिशत बढ़कर 1477.15 अंक की ऊँचाई पर पहुँच गया। पूँजीगत सामान, रिफाईनरी और अचल संपत्ति कंपनियों के शेयर भी लाभ पाने में पीछे नहीं रहे। गत सप्ताह सीआरआर बढ़ाने की आशंका के बीच आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 2.48 प्रतिशत गिरकर 1036.80 रुपए का रह गया। एसबीआई में 1863.25 रुपए पर 4.48 प्रतिशत का घाटा रहा।

टाटा स्टील के अपने प्रमुख उत्पाद रीबार की कीमतों में बढ़ोतरी से इसका शेयर 2.05 प्रतिशत के नुकसान से 832.90 रुपए रह गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज 8.17 प्रतिशत की छलाँग से 2483.90 रुपए पर पहुँच गया। जापानी कंपनी के साथ संयुक्त उद्यम की मंजूरी से मारुति सुजुकी का शेयर 3.52 प्रतिशत बढ़कर 1034.70 रुपए पर बंद हुआ।