• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. रोमांस
  4. »
  5. प्रेम-गीत
Written By WD

तुम मेरी जिंदगी हो

तुम मेरी जिंदगी हो
- मोनू

तुम मेरी जिंदगी हो
तुम मेरी बंदगी हो
चारों ओर सिर्फ
तुम ही तुम हो
और कोई नहीं

जीने की राह तुम हो
जीने की चाह तुम हो
तुम वो हो
किसी का जीवन ले भी
सकते हो तो उसे
जीवन दे भी सकते हो।

तुम्हारे बिना इस जहान
में कोई नहीं है
जो सुन और समझ सकें
मेरे दर्द और उनकी परछाइयों को।

तुम हो तो सारा जहान है
तुम नहीं हो तो कुछ भी नहीं है
तुम अपने आप समझ जाओ
किसी के जीवन में
तुम्हारी क्या अहमियत है।

प्लीज सोचो और समझो यार
ऐसा न हो कि बाद में
वक्त ना रह पाए
वह वक्त हाथ से निकल जाएगा
तब पछताने से क्या फायदा
जब चिडि़या चुगगई खेत।

आखिर में कुछ भी
हाथ नहीं आएगा
सबकुछ खत्म हो जाएगा
किसी का सब चला जाएगा
तब तुम अकेले क्या करोगे
किसी की जिंदगी छीनकर।

इतने नादान न बनो यार
तुम किसी की जिंदगी हो
किसी की बंदगी हो
तुम मेरी जिंदगी हो