गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Amit Sadh Finally Completes Second Schedule Of Film Main
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 10 जून 2023 (15:15 IST)

अमित साध की फिल्म 'मैं' की शूटिंग का हुआ रैप अप

अमित साध की फिल्म 'मैं' की शूटिंग का हुआ रैप अप | Amit Sadh Finally Completes Second Schedule Of Film Main
Amit Sadh: बॉलीवुड एक्टर अमित साध बीते कुछ समय से मुंबई में अपनी आगामी फिल्म 'मैं' की शूटिंग में व्यस्त थे। वह कई दिनों से मुंबई की तपती धूप में कैमरा के सामने पूरे ज़ोरोशोरों से इंटेंस सीन्स और शॉट्स देकर अपनी बेहतरीन अदाकारी का प्रमाण दे रहे थे। अब अमित के फैंस के लिए खुशखबरी है कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग आखिरकार पूरी कर ली है।
 
अमित साध ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शूट से जुड़ी कुछ अनदेखी तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर की है। जिसे देखकर लोग बहुत खुश है कि उन्हें एक मज़ेदार कहानी देखने को मिलेगी।
 
एक्टर ने पिछले महीने ही फ़िल्म के सेकंड शेड्यूल की शूटिंग आरंभ की थी, जो अमित के लिए बहुत ही थकाऊ और अति परिश्रमी थी। कॉप ड्रामा होने के नाते इस फ़िल्म में दर्शकों के लिए मेकर्स ने सशक्त संदेश दिया है। साथ ही फ़िल्म सामाजिक रूप से प्रासंगिक भी है।
 
अमित ने फ़िल्म के सेट से आखिरी दिन की फोटोज भी अपने सोशल मीडिया पर साझा की है। इस फ़िल्म में अमित ईशा देओल तख्तानी, सीमा बिस्वास, तिग्मांशु धूलिया, मिलिंद गुणाजी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे। फिल्म सचिन सराफ ने डायरेक्ट की है। आपको बता दे यह उनकी पहली फिल्म है।
 
फिल्म 'मैं' की रिलीज़ डेट मेकर्स जल्द ही ऑडियंस के साथ शेयर करेंगे। अमित साध के पास 'मैं' के अलावा शार्ट फिल्म घुसपैठ, पुणे हाईवे और दुरंगा 2 पाइपलाइन में है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'द केरल स्टोरी' की सफलता के बाद भारत में माओवादी आंदोलन पर फिल्म बनाएंगे सुदीप्तो सेन