शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा

हो सकता है मतीन का नार्को टेस्ट

हो सकता है मतीन का नार्को टेस्ट -
इस वर्ष मई में हुए जयपुर विस्फोटों के सिलसिले में वाराणसी से गिरफ्तार किए गए संदिग्ध मौलाना अब्दुल मतीन से राजस्थान पुलिस की प्रारंभिक चरण की पूछताछ पूरी हो गई है, लेकिन उसके जवाबों से संतुष्ट न हो सकी।

पुलिस उसका लाई डिटेक्टर टेस्ट और आवश्यक होने पर नार्को परीक्षण कराने पर विचार कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को यहाँ बताया मौलाना मतीन से चार दिन तक चली राजस्थान पुलिस के एसओजी की पूछताछ से सुरक्षा एजेंसियों को काफी जानकारी मिली है, लेकिन कई मामलों में मसलन उसकी पाकिस्तान और बांग्लादेश की कथित यात्राओं के संबंध में दिए गए जवाबों से सुरक्षा एजेंसियाँ संतुष्ट नहीं हो सकीं।

बुधवार रात में देर तक पूछताछ के बाद राजस्थान पुलिस ने उसे सवालों की एक लंबी फेहरिस्त फिर पकड़ाई और तीन दिन बाद उसे फिर पूछताछ के लिए तलब किया गया है।

इस बीच वरिष्ठ पुलिस सूत्रों ने यहाँ बताया कि राजस्थान पुलिस का दल यहाँ मामले की जाँच में जुटा हुआ है। मौलाना के जवाबों से संतुष्ट नहीं दिख रही सुरक्षा एजेंसियाँ अब पहले उनका लाई डिटेक्टर टेस्ट और फिर आवश्यक होने पर नार्को परीक्षण करने के बारे में विचार कर रही है।