शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा

हाथी के लिए गुलशन ग्रोवर का दिल पसीजा

आजाद करने की मांग करते हुए वनमंत्री को लिखी चिट्ठी

हाथी के लिए गुलशन ग्रोवर का दिल पसीजा -
FILE
नासिक। बॉलीवुड अभिनेता गुलाशन ग्रोवर उन हस्तियों की जमात में शामिल हो गए हैं जिन्होंने पेटा की ओर से महाराष्ट्र के वनमंत्री को पत्र लिखकर 14 साल के एक हाथी को आजाद करने की मांग की है।

सेलिना जेटली, जैकलिन फर्नांडीस, पॉल मैककार्टनी, पामेला एंडर्सन जैसी हस्तियां पहले ही इस अभियान से जुड़ चुकी हैं और अधिकारियों से हाथी ‘सुंदर’ को तत्काल बेंगलुरु के एक अभयारण्य में भेजने का मांग कर चुकी हैं।

पीपुल्स फॉर इथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनीमल्स (पेटा) से जुड़े मामले पर 3 मार्च को बंबई उच्च न्यायालय में सुनवाई होने से तुरंत पहले वनमंत्री पतंगराव कदम को चिट्ठी लिखी गई है। पेटा ने सुंदर को छोड़े जाने की मांग की है। ग्रोवर ने पत्र में लिखा है कि वे सुंदर की रिहाई चाहते हैं।

कोल्हापुर के विधायक विनय कोरे ने 2007 में ज्योतिबा मंदिर को सुंदर हाथी दान कर दिया था। उस हाथी को ज्यादातर समय अंधेरे शेड में जंजीर से बांधकर रखा जाता है। (भाषा)