शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: अमेठी , शुक्रवार, 20 नवंबर 2009 (21:29 IST)

समाज में खुशहाली लाना राहुल का मकसद

समाज में खुशहाली लाना राहुल का मकसद -
FILE
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गाँधी ने कहा है कि उनका मकसद समाज में खुशहाली लाना है और इसके लिए उनकी पूरी कोशिश होगी कि विकास का लाभ समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुँचे।

अपनी बहन प्रियंका वढेरा के साथ अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के एक दिवसीय गैर राजनीतिक दौरे पर आए राहुल ने कहा कि जैसे एक महिला घर एवं परिवार की दिशा तय करती है, उसी तरह से हर किसी को समाज एवं देश के लिए कार्य करना होगा।

गाँवों की तरक्की के लिए केन्द्र सरकार के कदमों का उल्लेख करते हुए राहुल ने कहा कि केन्द्र सरकार ने गाँवों की उन्नति के लिए अनेक कदम उठाए हैं। महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का परिणाम अब सामने आने लगा है और हमारी कोशिश उसे और कामयाब बनाने की होनी चाहिए।

राहुल ने विश्व बैंक की सहायता से पहली नवंबर से शुरू की गई प्रियदर्शिनी योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इस योजना के तहत ग्रामीण एवं युवाओं तथा महिलाओं को गाँव में रोजगार के तमाम अवसर उपलब्ध कराए जाएँगे। उन्होंने बताया कि प्रियदर्शिनी योजना का मकसद ही गाँवों में रोजगार के अवसर पैदा करके युवकों के शहरों की ओर हो रहे पलायन को रोकना है।

उनके साथ मौजूद उनकी बहन प्रियंका ने राहुल के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि गाँव में हम लोगों द्वारा शुरू की गई योजनाओं का लाभ आप तक पूरी तरह तभी पहुँच पाएगा जब आप लोग भी अपना पूरा सहयोग देंगे और तभी राजीव गाँधी का भारत के गाँवों को खुशहाल बनाने का सपना पूरा हो सकेगा। (भाषा)