कर्नाटक में भाजपा सरकार के दो मंत्रियों को विधानसभा की कार्यवाही के दौरान अपने मोबाइल फोन पर अश्लील फिल्म देखते हुए कैमरे में पकड़े जाने के बाद 'नयन सुख' बेहद महंगा पड़ गया। विधानसभा की कार्यवाही को कवर करते समय एक स्थानीय टीवी चैनल ने सहकारिता मंत्री लक्ष्मण सवादी और महिला एवं बाल विकास मंत्री सीसी पाटिल को एक वीडियो देखते हुए दिखाया था जिसके बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ गया।