शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: लखनऊ , शुक्रवार, 1 अप्रैल 2011 (22:32 IST)

लखनऊ में नववर्ष मेला

लखनऊ में नववर्ष मेला -
PR
भारतीय नव वर्ष मेला आयोजन समिति तीन और चार अप्रैल को राजधानी के नेशनल इंटर कॉलेज मैदान (राणा प्रताप मार्ग) में दो दिवसीय मेले का आयोजन कर रही है। मेले समय पूर्वाह्न 11 बजे से रात्रि 10 तक रहेगा।

मेला आयोजन समिति के संरक्षक, पूर्व राज्यसभा सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार राजनाथसिंह सूर्य और समिति के सचिव व प्रवक्ता अरविन्द शुक्ल ने बताया कि मेले की शुरुआत तीन अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे शंखनाद और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ होगी। मेले का उद्‍घाटन गोरक्षपीठ के उत्तराधिकारी सांसद योगी आदित्यनाथ और रामकथा मर्मज्ञ प्रेमभूषण महराज करेंगे। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

सिंह एवं शुक्ल ने बताया कि कार्यक्रमों की श्रृंखला में पहले दिन बच्चों के लिए जादू का कार्यक्रम होगा। शाम छह अनीश सोनी (कुशीनगर) की भजन संध्या होगी। वे चैती-चैता जैसे कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगे। दूसरे दिन चार अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे भारतीय नव वर्ष की प्रासंगिकता और उपादेयता विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया है। मेले में 50 से अधिक स्टाल लगाए जाएँगे, जिनमें गायत्री परिवार, गीता प्रेस गोरखपुर, बाबा रामदेव योगपीठ, गुरुकुल कागड़ी आदि संस्थाओं के साहित्य भी उपलब्ध रहेंगे।