शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: बलिया , सोमवार, 30 सितम्बर 2013 (23:26 IST)

राहुल और प्रधानमंत्री के बीच टकराव नहीं-कांग्रेस

राहुल और प्रधानमंत्री के बीच टकराव नहीं-कांग्रेस -
FILE
बलिया। कांग्रेस ने दागी जनप्रतिनिधियों के बारे में केन्द्रीय मंत्रिपरिषद द्वारा लाए गए अध्यादेश के सम्बन्ध में पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की तल्ख टिप्पणी के बाद नेतृत्व और प्रधानमंत्री के बीच टकराव सम्बन्धी चर्चाओं को निराधार करार दिया और कहा कि संगठन के लोग अगर जनभावना से जुड़े मुद्दे उठाते हैं तो उसे सरकार के प्रति नाराजगी के तौर पर नहीं लिया जाना चाहिए।

कांग्रेस प्रवक्ता राज बब्बर ने कहा कि राहुल ने दागी जनप्रतिनिधियों को लेकर केन्द्र के अध्यादेश पर मीडिया में चल रही चर्चाओं पर अंतरात्मा की आवाज सुनकर टिप्पणी की है। इससे कांग्रेस नेतृत्व और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बीच टकराव होने की चर्चाएं बेबुनियाद हैं।

यह पूछे जाने पर कि राहुल की टिप्पणी से क्या प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की प्रतिष्ठा और सम्मान पर आघात पहुंचा है? राज बब्बर ने कहा कि राहुल का इरादा कभी प्रधानमंत्री को नीचा दिखाने का नहीं हो सकता। प्रधानमंत्री ने भी उनकी बात को सकारात्मक रूप से लिया है और अमेरिका से वापस लौटने के बाद वह मंत्रिपरिषद की बैठक में अध्यादेश के बारे में कोई निर्णय लेंगे।

कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी संगठन और सरकार में तालमेल है। संगठन के लोग अगर जनभावना को लेकर मुद्दे उठाते हैं और टिप्पणी करते हैं कि इसे सरकार से उनकी नाराजगी के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा द्वारा केन्द्र सरकार को चलाए जाने के भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के बयान पर बब्बर ने कहा कि मोदी जब अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के प्रति सम्मान का भाव नहीं दिखाते तो बाकी लोगों के बारे में उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर नाकाम हो चुकी है लेकिन केन्द्र सरकार का इस राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने का कोई इरादा नहीं है। (भाषा)