शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
  6. राष्ट्रपति ने कोणार्क मंदिर देखा
Written By भाषा
Last Modified: कोणार्क, उड़ीसा , बुधवार, 9 दिसंबर 2009 (18:40 IST)

राष्ट्रपति ने कोणार्क मंदिर देखा

President visited Konarka temple | राष्ट्रपति ने कोणार्क मंदिर देखा
राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने बुधवार को कोणार्क के मशहूर सूर्य मंदिर का दौरा कर वहाँ नागरिक अधिकार मंच के सदस्यों की यह शिकायत सुनी की इस प्रसिद्ध विश्व धरोहर स्थल के संरक्षण और रखरखाव में काफी ढिलाई बरती जा रही है।

कोणार्क सुरक्षा समिति के सदस्यों ने राष्ट्रपति के समक्ष तेरहवीं सदी की इस ऐतिहासिक इमारत की सुरक्षा के बारे में चिंता जताई।

प्रतिभा पाटिल ने आज अपने परिवार के सदस्यों के साथ इस प्रसिद्ध मंदिर का दौरा किया । समिति ने इस बावत राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी सौंपा। समिति के अध्यक्ष शरत जय सिंह ने बताया कि राष्ट्रपति ने उनसे इस मामले में ध्यान देने का वादा किया है।

राष्ट्रपति के साथ उनके पति देवीसिंह शेखावत और उनके परिवार के सदस्यों के अलावा उड़ीसा के राज्यपाल एम सी भंडारी भी उपस्थित थे। इनलोगों ने मंदिर परिसर के अंदर करीब आधे घंटे का समय बिताया। (भाषा)