शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
  6. माया, मुलायम ने भी दिए कोड़ा की कम्पनी को ठेके
Written By WD

माया, मुलायम ने भी दिए कोड़ा की कम्पनी को ठेके

Jharkhand, Madhu Koda | माया, मुलायम ने भी दिए कोड़ा की कम्पनी को ठेके
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने जिस हैदराबाद स्थित आईवीआरसीएल कम्पनी से झारखंड में करोड़ों के ठेके के बदले में नकदी ली और उसी कम्पनी में अपनी बेनामी सम्पत्ति को ठिकाने लगाया, उसी कम्पनी को उत्तरप्रदेश की वर्तमान सरकार तथा पूर्ववर्ती मुलायम सरकार ने भी करोड़ों के ठेके देकर उपकृत किया था।

WD
सूत्रों ने बताया कि वर्तमान सत्तारूढ़ बसपा की सरकार ने हैदराबाद की कम्पनी आईवीआरसीएल इन्फ्रास्ट्रक्चर्स एवं प्रोजेक्ट्स को 523 करोड़ रुपए के ठेके उत्तरप्रदेश जल बोर्ड द्वारा दिए गए, जिसमें जेएनएनआरयूएम स्कीम के तहत इलाहाबाद में इंटीग्रेटेड सीवर कार्यों हेतु ठेके दिए गए। इसी प्रकार 76.85 करोड़ रुपए के ठेके उत्तरप्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम ने तथा उत्तरप्रदेश राजकीय निर्माण निगम द्वारा शताब्दी अस्पताल के निर्माण हेतु करोड़ों के ठेके दिए गए।

यद्यपि वर्तमान सरकार के प्रवक्ता का दावा है कि सरकार ने मधु कोड़ा के सम्पर्कों वाली कम्पनी आईवीआरसीएल को इस सरकार ने कोई ठेका नहीं दिया और न ही इस कम्पनी से सरकार का कोई लेना-देना है।

प्रवक्ता का दावा है कि पूर्ववर्ती मुलायमसिंह यादव की सरकार में राज्य के ग्रामीण विद्युतीकरण एवं विकास से संबंधित 2486 करोड़ रुपए के ठेके दो बड़े प्रमुख औद्योगिक घरानों को दिए गए थे। आईवीआरसीएल कम्पनी को राज्य के एक दर्जन से ज्यादा जिलों के ठेकों का काम लगभग 373 करोड़ रुपए में दिया गया था। उत्तरप्रदेश पॉवर कार्पोरेशन ने इन ठेकों को जुलाई 2005 एवं सितंबर 2005 के बीच अवार्ड किया था।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के महासचिव अमरसिंह ने वर्तमान सत्तारूढ़ सरकार पर मधु कोड़ा की नजदीकी कंपनी से साठगाँठ और उसे करोड़ों के ठेके दिए जाने और इन ठेकों में नियम-कानूनों को दरकिनार कर अवार्ड करने में मुख्‍यमंत्री के एक सचिव के शामिल होने का आरोप लगाया था।

सपा नेता ने यह भी आरोप लगाया था कि आयकर विभाग एवं प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने जब राजधानी लखनऊ में आईवीआरसीएल के एक उच्चाधिकारी के यहाँ छापा डाला था तो वहाँ मुख्‍यमंत्री के सचिव व कम्पनी के उच्चाधिकारियों के साथ व उनकी घनिष्ठता को झलकाता एक फोटो एलबम मिला था, जिसकी उन्होंने जाँच की माँग की थी।

अमरसिंह द्वारा जाँच की माँग किए जाने पर उत्तरप्रदेश सरकार अपने स्तर पर आईवीआरसीएल कम्पनी को पिछले सात वर्षों में दिए गए ठेकों की जाँच करा रही है। उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और उनके सहयोगियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लखनऊ समेत देशभर में फैले उनके सत्तर ठिकानों पर एक साथ छापे मारे थे, तो छापामारी में हवाला के माध्यम से चार सौ करोड़ रुपए विदेश भेजने की बात उजागर हुई थी।

लखनऊ में प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग में गोमतीनगर और जापलिंग रोड स्थित शालीमार हाइट अपार्टमेंट में आईवीआरसीएल के जनरल मैंनेजर डीके श्रीवास्तव के घर छापा मारा तो इस इस छापे में कोड़ा के घाटाले से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेजों के अलावा करोड़ों की सम्पत्ति और जेवरात मिले थे। -लखनऊ से अरविन्द शुक्ला