शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By WD
Last Modified: लखनऊ (निप्र) , शनिवार, 8 मार्च 2008 (21:45 IST)

महिलाओं की बेहतरी मेरी प्राथमिकता-मायावती

महिलाओं की बेहतरी मेरी प्राथमिकता-मायावती -
उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश की करोड़ों महिलाओं को बधाई देते हुए कहा है कि उत्तरप्रदेश सरकार महिलाओं की बेहतरी के लिए हरसंभव उपाय करेगी।

उन्होंने कहा कि महिलाओं को जीवन के हर क्षेत्र में बराबरी के अवसर उपलब्ध कराए जाएँ और उन्हें जागरूक बनाया जाएँ ताकि वे अपने अधिकारों को पहचान कर आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों का कल्याण हमारी सरकार की प्राथमिकता है और इन प्राथमिकताओं में महिलाओं का कल्याण सबसे ऊपर है।

उन्होंने कहा कि महिला आयोग द्वारा महिलाओं की खुशहाली के लिए जो भी सुझाव दिए जाएँगे, उस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर सरकार द्वारा महिलाओं के लिए संचालित विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं फैसलों की जानकारी दी।

मुख्यमंत्री राज्य महिला आयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने इस अवसर पर आयोग द्वारा दिए गए ज्ञापन के बारे में कहा कि उप्र सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए कटिबद्ध है।