शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , गुरुवार, 24 फ़रवरी 2011 (12:29 IST)

महाराष्ट्र में छात्र संघ चुनाव जल्द!

महाराष्ट्र में छात्र संघ चुनाव जल्द! -
महाराष्ट्र के विश्वविद्यालयों और इससे संबद्ध कॉलेजों में जल्द ही छात्र संघ का चुनाव कराए सकते हैं क्योंकि राज्य सरकार ने लिंगदोह समिति की सिफारिशों को लागू करने की इच्छा जताई है।

शहर के 12 कॉलेजों के छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश टोपे से मुलाकात कर छात्र संघ का चुनाव कराने की माँग की।

टोपे ने बताया ‍कि हम इस मुद्दे पर सकारात्मक रूप से विचार कर रहे हैं और हमें लिंगदोह समिति की सिफारिशों को लागू करने में कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन हमें इसे लागू करने से पहले सरकार के स्तर पर चर्चा करनी होगी।

गौरतलब है कि राज्य के विश्वविद्यालयों ने 1991 में छात्र संघ के चुनाव पर रोक लगा दिया था। विश्वविद्यालय एवं कॉलेज परिसरों में हिंसा और अप्रिय घटनाएँ होने के बाद ऐसा किया गया था।

इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले रूइया कॉलेज के विशाल चव्हाण ने बताया कि राजनीतिक प्रक्रिया में छात्रों की भागीदारी के लिए यह चुनाव आवश्यक हैं। (भाषा)