शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By वार्ता

मस्तिष्क ज्वर से 117 बच्चों की मौत

मस्तिष्क ज्वर से 117 बच्चों की मौत -
उत्तरप्रदेश में गोरखपुर के बाबा राघदास मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले 24 घंटे के दौरान मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित छह और बच्चों की मृत्यु हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 117 हो गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने यहाँ बताया मस्तिष्क ज्वर से जिन छह बच्चों की मृत्यु हुई, उनमें से कुशीनगर तथा देवरिया जिलों के दो-दो गोरखपुर तथा संत कबीरनगर जिले का एक-एक बच्चा शामिल है। गत एक जनवरी से अब तक मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित 573 रोगियों को भर्ती किया गया है, जिनमें से अब तक 117 की मृत्यु हो चुकी है।

पिछले 24 घंटे में मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित 32 मरीज भर्ती कराए गए हैं, जबकि 116 रोगियों का मेडिकल कॉलेज और गोरखपुर के जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।

बिहार के हैं 14 बच्चे : मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों में गोरखपुर, देवरिया, गोन्डा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीरनगर, देवरिया, कुशीनगर, बलरामपुर, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ तथा आम्बेडकरनगर जिलों के अलावा पड़ोसी देश नेपाल और बिहार प्रान्त के भी मरीज शामिल हैं। इस जानलेवा बीमारी से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में मरने वालों में पड़ोसी देश नेपाल के दो और बिहार प्रान्त के 14 बच्चे शामिल हैं।