शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: हैदराबाद , सोमवार, 30 जनवरी 2012 (21:40 IST)

भूमि घोटाले में आंध्र के गृह सचिव गिरफ्तार

भूमि घोटाले में आंध्र के गृह सचिव गिरफ्तार -
सीबीआई ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और आंध्रप्रदेश के गृह सचिव बीपी आचार्य को ठगी और आपराधिक षड्यंत्र के मामले में गिरफ्तार किया है। उन पर एक राज्य के एक टाउनशिप में भूमि स्थानांतरण और विला की बिक्री में अनियमितता के आरोप हैं।

जांच एजेंसी की प्रवक्ता धरिणी मिश्रा ने नई दिल्ली में कहा कि सीबीआई ने आंध्रप्रदेश औद्योगिक ढांचा निगम के तत्कालीन उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक और वर्तमान में आंध्रप्रदेश सरकार में प्रधान सचिव (गृह) को आज गिरफ्तार किया। 1983 बैच के आईएएस अधिकारी आचार्य को यहां सीबीआई कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था और फिर एजेंसी ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

अधिकारी को हैदराबाद में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया जिसने उन्हें दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सीबीआई ने आपराधिक षड्यंत्र, ठगी, विश्वासभंजन और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की संबद्ध धाराओं में आंध्रप्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश पर मामला दर्ज किया है।

मामला हैदराबाद की रियल इस्टेट कंपनी एम्मार और आंध्रप्रदेश औद्योगिक ढांचा निगम (एपीआईआईसी) द्वारा एक टाउनशिप परियोजना के विकास से संबंधित है। आचार्य 2005 से 2009 के बीच एपीआईआईसी के प्रबंध निदेशक रहे थे।

सीबीआई प्रवक्ता ने कहा कि रियल इस्टेट कंपनी ने उनकी देभखाल में समग्र परियोजना को कार्यान्वित किया था। सीबीआई सूत्रों ने कहा कि एक षड्यंत्र के तहत एपीआईआईसी की भागीदारी को परियोजना में कम कर दी गई, जिससे राजस्व का काफी नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि कागज पर जितना मूल्य दिखाया गया उससे दस गुना कीमत पर भूखंड और विला बेचे गए। (भाषा)