शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा

भूमि घोटाले की जाँच करें : देवगौड़ा

भूमि घोटाले की जाँच करें : देवगौड़ा -
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने आरोप लगाया है कि कर्नाटक का बेंगलुरू-मैसूर इंफ्रास्ट्रक्चर कोरिडोर (बीएमआईसी) ‘भूमि घोटाला’ 2-जी स्पेक्ट्रम मामले जैसा ही बड़ा है और उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से इसकी सीबीआई से जाँच कराने की अपील की।

परियोजना का विरोध कर रहे देवगौड़ा ने यहाँ बातचीत में आरोप लगाया कि यह 50000 करोड़ रुपए का घोटाला है और भाजपा सरकार विभिन्न अनियमितताओं में शामिल है।

उन्होंने कहा कि इस मामले की सीबीआई से जाँच कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जाँच में उनके मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल को भी शामिल किया जाए। उन्होंने 1994 में राजमार्ग परियोजना के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए थे।

उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि येदियुरप्पा सरकार से जुड़े भूमि घोटालों के बारे में लालकृष्ण आडवाणी को लिखा था लेकिन उन्होंने इस बारे में अब तक कुछ नहीं कहा है। (भाषा)