शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा

भीषण मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर

मरने वालों में हिजबुल का कमांडर भी

भीषण मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर -
जम्मू-कश्मीर के रामवन जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई भीषण मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए जिनमें हिजबुल मुजाहिदीन का स्वयंभू डिवीजनल कमांडर शामिल है।

पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान हिजबुल कमांडर अब्दुल रशीद नायक उर्फ करी जुबेर, निसार अहमद उर्फ मंसूर और मुश्ताक अहमद शामिल हैं।

करी 2001 में आतंकवादी संगठन में शामिल हुआ था। वह रामबन जिले में पिछले छह माह के दौरान तीन मुठभेड़ों में बचकर भाग निकलने में कामयाब हो गया था। उसे काफी दुर्दांत आतंकवादी माना जाता था।

रामवन, डोडा, किश्तवाड़ रेंज के डीआईजी मनीष शर्मा ने बताया कि एक गुप्त सूचना के बाद पुलिस और सेना ने यहाँ से 150 किलोमीटर दूर मंजोट-नाचलना इलाके में घेरा डाल दिया और और तलाशी शुरू की।

डीआईजी ने बताया कि इस पर आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच आज सुबह मुठभेड़ शुरू हुई। 16वीं कोर के कर्नल ए. अरोड़ा ने बताया कि कई घंटे तक चली मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकवादियों के पास से तीन एके राइफल, बड़ी संख्या में कारतूस और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। (भाषा)