शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By WD
Last Modified: मंगलवार, 21 फ़रवरी 2012 (18:22 IST)

बिना सिम और बैटरी भी चलता है यह चीनी सेल फोन

बिना सिम और बैटरी भी चलता है यह चीनी सेल फोन -
FILE
क्या होगा अगर आप अपने सेल फोन में से सिम कार्ड और बैटरी निकाल दें, आपका जवाब होगा कि फोन बंद हो जाएगा लेकिन अंबाला में रहने वाले अशोक अरोड़ा ने अपने चाईनीज सेल फोन से बैटरी और सिम निकालने बाद जब ऐसे ही कॉल लगाया तो कॉल लग गया। यही नहीं जब उसके दोस्त ने पलट कर उन्हें कॉल किया तो मोबाइल पर कॉल रिसीव भी हुआ।

हैरत में पड़े अशोक ने जब स्थानीय मोबाइल रिपेयर करने वाले दुकानदार से फोन की जांच करवाई तो पता चला कि इस मोबाइल में ऐसी प्रोग्रामिंग है कि यह सिम की सूचना दर्ज कर लेता है और सिम निकाले जाने पर भी कॉल कर और प्राप्त कर सकता है। जब तक फोन को मैन्युअली बंद नहीं किया जाए तब तक इससे उसी सिम से कॉल लगाए जा सकते हैं। इस फोन की इस 'विशेषता' से अन्य चाईनीज फोन उपयोगकर्ताओं में अपनी प्रायवेसी को लेकर भय है।

(सौजन्य - एनबीसी न्यूज)