शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा

प्रधानमंत्री और सोनिया घायलों से मिले

प्रधानमंत्री और सोनिया घायलों से मिले -
विभिन्न संगठनों के राज्यव्यापी बंद के आह्वान के बीच प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह तथा संप्रग अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने शनिवार को अस्पताल में विस्फोट पीड़ितों से मिले और उनका हालचाल पूछा। डॉ. सिंश्रीमतगाँधविस्फोस्थलोदौरकिया।

WD
लोकोप्रिय गोपीनाथ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पहुँचने के बाद प्रधानमंत्री तथा सोनिया गाँधी की आगवानी असम के राज्यपाल एससी माथुर तथा मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने की। यहाँ से वे महेन्द्र मोहन चौधरी अस्पताल गए और बम विस्फोट में घायल हुए लोगों से मुलाकात की।

अस्पताल के आसपास सुरक्षा के सख्त बंदोबस्त किए गए थे और यहाँ तक कि मीडिया के लोगों को भी वहाँ नहीं जाने दिया गया।

इसके बाद सिंह और गाँधी ने गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी घायलों से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने बाद में विस्फोट स्थलों का भी दौरा किया तथा मुख्यमंत्री, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की।

वेबदुनिया के गुवाहाटी संवाददाता अम्बेश्वर गोगोई के मुताबिक असम में गुरुवार को हुए सिलसिलेवार बम धमाकों को लेकर राज्य की भाजपा इकाई, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और असम युवा मंच द्वारा आहूत शनिवार को आहूत बंद पूरी तरह सफल रहा। सारे व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। बताया जाता है कि यह अब तक का सबसे बड़ा बंद था। सोमवार को ऑल असम स्टूडेंट्स ने बंद का आह्वान किया है।

मासूम को अपनों का इंतजार : गणेशगुड़ी इलाके में विस्फोट के दौरान घायल एक चार वर्षीय बच्चा गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती है। अब तक उसके परिजनों का पता नहीं है। हालाँकि पुलिस इस कोशिश में है कि बच्चे की पहचान कर उसे उसके परिवार के हवाले कर दिया जाए। (चित्र : अंबेश्वर गोगोई)