शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा

पटनायक 11 मार्च को साबित करेंगे बहुमत

पटनायक 11 मार्च को साबित करेंगे बहुमत -
उड़ीसा के राज्यपाल एमसी भंडारे ने भाजपा के समर्थन वापस लेने के बाद अल्पमत में आई नवीन पटनायक सरकार को 11 मार्च को विधानसभा के पटल पर बहुमत साबित करने का निर्देश दिया है।

माकपा, भाकपा, राकांपा तथा झामुमो ने विश्वासमत के दौरान पटनायक सरकार को समर्थन देने का फैसला किया है। इन चारों दल के कुल आठ विधायक हैं।

उधर 76 विधायकों का समर्थन होने का दावा करते हुए बीजद प्रमुख और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्यपाल से मुलाकात की। राज्यपाल ने उन्हें विधानसभा के विशेष सत्र में विश्वासमत हासिल करने को कहा।

राज्यपाल से मिलने के बाद पटनायक ने कहा कि 11 मार्च को विधानसभा के विशेष सत्र में विश्वास मत हासिल किया जाएगा। पटनायक के साथ माकपा, भाकपा, राकांपा, झामुमो के विधायकों सहित सात निर्दलीय विधायक भी राजभवन पहुँचे।

सूत्रों ने बताया कि विधानसभाध्यक्ष किशोर मोहंती तथा पूर्व मंत्री देवाशीष नाइक को छोड़कर पार्टी के शेष 59 सदस्य पटनायक के साथ राजभवन पहुँचे। भाजपा के 30 विधायक हैं।

उल्लेखनीय है कि 147 सदस्यीय विधानसभा में बीजद के 61 विधायक हैं और बहुमत के लिए आवश्यक 74 विधायकों का आँकड़ा छूने के लिए उसे 13 विधायकों के समर्थन की जरूरत है।

ज्ञातव्य है कि कल रात लोकसभा तथा विधानसभा चुनावों में सीटों के बँटवारे को लेकर बातचीत विफल होने के बाद भाजपा और बीजद का 11 साल पुराना गठबंधन टूट गया था।