शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा

नशे में युवक ले भागा पैसेंजर ट्रेन

नशे में युवक ले भागा पैसेंजर ट्रेन -
इंदौर रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक पैसेंजर ट्रेन को 22 वर्षीय नशेड़ी युवक अचानक प्लेटफॉर्म से ले भागा। हालाँकि वक्त रहते ट्रेन को रोक दिया गया और बड़ा हादसा टल गया। ट्रेन में सवार करीब 500 लोगों की जान को खतरे में डालने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि गोलू जगताप ने उस समय महू-रतलाम फास्ट पैसेंजर ट्रेन चला दी, जब वह प्लेटफार्म नम्बर एक पर खड़ी थी। उस वक्त चालक केबिन में ट्रेन का चालक और उसका सहायक मौजूद नहीं थे और गाड़ी का इंजन चालू था।

दोनों ने ट्रेन को अचानक स्टेशन छोड़ते देखा तो उनके हाथ-पाँव फूल गए। वे फौरन दौड़कर ट्रेन के चालक केबिन में चढ़े और गाड़ी ले कर भागे युवक को जीआरपी के दो सिपाहियों की मदद से नीचे उतारा। हालाँकि तब तक ट्रेन प्लेटफॉर्म से कोई 20 मीटर आगे बढ़ चुकी थी। ट्रेन में सवार करीब 500 यात्री सुरक्षित हैं।

सूत्रों के मुताबिक जगताप को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। उसके बारे में पता चला है कि वह रेलवे स्टेशन पर यूँ ही भटकता रहता था।

जगताप ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि उसे ट्रेन चलाने का ‘शौक’ है। इसके चलते वह ट्रेनों के चालक कैबिन में होने वाली गतिविधियों को ध्यान से देखा करता था।

जीआरपी ने इस मामले को विस्तृत जाँच के लिए रेलवे सुरक्षा बल को सौंप दिया है। इस बीच, पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि रेलवे प्रशासन भी अपने स्तर पर मामले की पूरी जाँच कराएगा। (भाषा)