शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: यरुशलम , गुरुवार, 29 नवंबर 2012 (18:46 IST)

दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बेंगलुरू

दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बेंगलुरू -
एशिया के सबसे तेजी से बढ़ते शहरों में से एक बेंगलुरू प्रदूषण के मामले में विश्व में पहले स्थान पर है।

नासा की हाई-टेक्नॉलजी सेटेलाइट के आधार पर हालिया हुए एक अध्ययन ने यह दावा किया गया है। अध्ययन के मुताबिक भारत की सिलीकॉन घाटी कहा जाने वाला यह शहर दुनिया का सबसे प्रदूषित महानगर है।

तेल अवीव यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने दुनिया के करीब 189 महानगरों में प्रदूषण के स्तर का परीक्षण किया है। जिसमें मुंबई नगरी, न्यूयॉर्क शहर और टोक्यो को भी शामिल किया गया। यह तथ्य नासा के तीन हाई-टेक एयरोसोल मॉनिटरिंग सेटेलाइट के आठ सालों के विश्लेषण पर आधारित है।

उत्तर-पूर्व चीन, भारत, मध्य अफ्रीका में तेजी से प्रदूषण बढ़ रहा है। एफट्रीएयू वेबसाइट के मुताबिक इन जगहों में 2002 से 2010 के बीच एयरोसोल में 34 फीसद प्रदूषण पाया गया। वेबसाइट के मुताबिक योरप, उत्तर पूर्व और सेंट्रल नार्थ अमेरिका में सबसे कम प्रदूषण स्तर पाया गया है। (भाषा)