मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , रविवार, 6 जनवरी 2008 (15:27 IST)

थियेटर में काम करना चाहती हैं विद्या

थियेटर विद्‍या बालन फिल्म बॉलीवुड
प्रदीप सरकार की 'परिणीता' फिल्म से बॉलीवुड में सफल पारी की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री विद्या बालन की थियेटर और नुक्कड़ नाटकों में काम करने की इच्छा है।

अपनी फिल्म 'हल्ला बोल' के प्रचार के लिए राजधानी आईं विद्या बालन ने कहा- मैं हमेशा से ही रंगमंच और नुक्कड़ नाटकों में काम करना चाहती थी। मुझे लगता है कि यह बेहद शक्तिशाली माध्यम है। हालाँकि अभी तक मुझे मौका नहीं मिला।

राजकुमार संतोषी की फिल्म हल्ला बोल के प्राक्कथन के तौर पर मंचित एक नुक्कड़ नाटक के अंत में बालन ने संवाददाताओं से बातचीत की। इस फिल्म में वह अजय देवगन के साथ नजर आएँगी, जो जल्द ही रिलीज होने जा रही है।

प्रख्यात रंगकर्मी ओम कटारे द्वारा निर्देशित इस नाटक का मंचन 11 जनवरी को फिल्म के रिलीज होने से पूर्व दिल्ली चंडीगढ़, लखनऊ, भोपाल, जयपुर, अहमदाबाद, कोलकाता तथा मुंबई समेत आठ शहरों में किया जाएगा।

विद्या बालन ने कहा कि हल्ला बोल पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ बनाई गई है। मुझे उम्मीद है कि लोग इसे पसंद करेंगे।

फिल्म की एक छोटी-सी झलक पेश करते इस नाटक को मुंबई स्थित एक नाटक समूह ने किया है जिसमें सामाजिक अन्याय तथा भ्रष्ट नौकरशाही के प्रति लोगों के निकम्मेपन को दर्शाया गया है।

सैफ अली खान के साथ परिणीता में शानदार अभिनय करने वाली विद्या की लगे रहो मुन्नाभाई, हे बेबी तथा भूलभुलैया में परिपक्व अभिनय के लिए खासी तारीफ की गई है।

आम जनता पर अपनी फिल्मों के कुछ प्रभाव छोड़ने की उम्मीद जाहिर करते हुए 26 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा जिस तरह बूँद-बूँद से सागर भरता है उसी प्रकार एक व्यक्ति की आवाज भी समाज में क्रांति ला सकती है।