मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Process of deportation of Pakistani wives and children of former terrorists of Kashmir begins
Last Updated :श्रीनगर , मंगलवार, 29 अप्रैल 2025 (17:30 IST)

कश्मीर के पूर्व आतंकियों की पाकिस्तानी पत्नियों और बच्चों के निर्वासन की प्रक्रिया शुरू

निर्वासित किए जा रहे लोगों में अधिकतर पूर्व आतंकवादियों की पत्नियां और बच्चे हैं, जो पूर्व आतंकवादियों के लिए 2010 की पुनर्वास नीति के तहत घाटी में लौटे थे।

Deportation of Pakistanis from Kashmir
Deportation of Pakistanis: जम्मू-कश्मीर में अधिकारियों ने मंगलवार को 60 पाकिस्तानियों (60 Pakistanis) को वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जिनमें से एक आतंकी हमले में मारे गए पुलिसकर्मी की मां भी हैं। अधिकारियों ने बताया कि इन सभी को विभिन्न जिलों से इकट्ठा करके बसों में पंजाब ले जाया गया, जहां उन्हें वाघा सीमा (Wagah border) पर पाकिस्तानी अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा।ALSO READ: पहलगाम हमले के बाद सख्‍त हुआ भारत, अटारी-वाघा बॉर्डर से लौटने लगे पाक नागरिक
 
पूर्व आतंकवादियों की पत्नियां और बच्चे : निर्वासित किए जा रहे लोगों में अधिकतर पूर्व आतंकवादियों की पत्नियां और बच्चे हैं, जो पूर्व आतंकवादियों के लिए 2010 की पुनर्वास नीति के तहत घाटी में लौटे थे। अधिकारियों ने बताया कि इनमें से 36 पाकिस्तानी श्रीनगर में, 9-9 बारामूला और कुपवाड़ा में, 4 बडगाम में और 2 शोपियां जिले में रह रहे थे।ALSO READ: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने कसा शिकंजा, 3 दिन में 509 पाकिस्तानी नागरिकों ने छोड़ा देश
 
मुदासिर अहमद शेख की मां शमीमा अख्तर भी निर्वासित : आतंकवादियों से लड़ते हुए मई 2022 में मारे गए विशेष पुलिस अधिकारी मुदासिर अहमद शेख की मां शमीमा अख्तर भी निर्वासित किए जा रहे लोगों में शामिल हैं। मुदासिर जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक टीम का हिस्सा थे जिसने विदेशी आतंकवादियों के एक समूह को रोका था। इस घटनाक्रम से खुश नहीं दिख रहे मुदासिर के चाचा मोहम्मद यूनुस ने कहा कि मेरी भाभी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से हैं, जो हमारा क्षेत्र है। केवल पाकिस्तानियों को ही निर्वासित किया जाना चाहिए।ALSO READ: पहलगाम हमले के बाद यूपी में पाकिस्तानी नागरिकों को उनके देश भेजने का सिलसिला शुरू
 
उन्होंने कहा कि मुदासिर की मृत्यु के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने परिवार से मुलाकात की थी और उपराज्यपाल भी 2 बार परिवार से मिलने आए थे। यूनुस ने कहा कि मेरी भाभी जब यहां आई थीं, तब उनकी उम्र 20 साल थी और वह 45 साल से यहां रह रही हैं। (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी और अमित शाह से मेरी अपील है कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
NSG, BSF, CRPF, SSB की बैठक में बन गया पाकिस्तान की तबाही का प्लान