मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Pakistan is in fear, activated radar system, reined in foul-mouthed ministers
Last Updated : मंगलवार, 29 अप्रैल 2025 (16:45 IST)

खौफ में पाकिस्तान, एक्टिव किए रडार सिस्टम, बदजुबान मंत्रियों पर लगाई लगाम

पाकिस्तानी सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में शुरू किया युद्धाभ्यास

Terrorist attack in Pahalgam
Pakistan in fear of war after Pahalgam Terrorist attack: पहलगाम हमले के बाद भारत के रुख से पाकिस्तान बुरी तरह दहशत में है। इस हमले के बाद जिस तरह घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है, उससे इस बात आशंका व्यक्त की जा रही है कि कहीं भारत और पाकिस्तान जंग के मैदान में आमने-सामने नहीं हो जाएं। इस बीच, पाकिस्तान भारत को भभकियां तो दे रहा है, लेकिन भीतर ही भीतर बुरी तरह डरा हुआ है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि वहां के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने मंत्रियों को भारत के खिलाफ ऊटपटांग बयान नहीं देने का मशविरा ‍दिया है। 
 
बताया जा रहा है कि भारत पर दबाव बनाने के लिए पाकिस्तान ने पाकिस्तान के कब्जे वाले (PoK) कश्मीर में युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है। साथ ही पाकिस्तान ने अपने रडार सिस्टम को भी एक्टिवेट कर दिया है ताकि भारत के किसी भी हवाई एक्शन की जानकारी उसे तत्काल मिल सके। प्रधानमंत्री शरीफ ने अनावश्यक विवाद से बचने के लिए अपने मंत्रियों को भी विवादित बयानों से बचने की सलाह दी है। उल्लेखनीय है कि भारत ने सिंधु जल समझौते के निलंबन के साथ ही पाकिस्तान को कुछ अन्य प्रतिबंध भी लगाए हुए हैं। ALSO READ: पहलगाम हमले के बाद सरकार का बड़ा फैसला, कश्मीर में 48 पर्यटक स्थल बंद
 
क्या कहा पाक रक्षा मंत्री ने : दरअसल, पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ाने वाला बयान दिया था। ख्वाजा ने कहा- भारत कभी भी हमला कर सकता है, लेकिन हमने अपनी सेना और परमाणु क्षमता को मजबूत किया है। अगर पाकिस्तान के अस्तित्व पर खतरा हुआ, तो हम परमाणु बम का इस्तेमाल करेंगे। यह वही ख्वाजा हैं, जिन्होंने हमले के तुरंत बाद कहा कि आतंकवाद को समर्थन का पाकिस्तान का पुराना इतिहास रहा है। यह गंदा काम है। ALSO READ: पहलगाम आतंकी हमले के बाद 1 हजार से अधिक भारतीय पाकिस्तान से स्वदेश लौटे, 800 से अधिक पाकिस्तानी स्वदेश लौटे
 
भारत ने लगाई फटकार : संयुक्त राष्ट्र में भारत की उप स्थायी प्रतिनिधि राजदूत योजना पटेल ने संयुक्त राष्ट्र के आतंकवाद निरोधक कार्यालय के ‘विक्टिम्स ऑफ टेररिज्म एसोसिएशन नेटवर्क’ (वोटन) के डिजिटल सह प्रत्यक्ष (हाइब्रिड) उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित किया और पाकिस्तान के प्रतिनिधि द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकवादी हमले का संदर्भ दिए जाने पर अपने ‘जवाब देने के अधिकार’ का इस्तेमाल करते हुए इसका जोरदार तरीके से उत्तर दिया। ALSO READ: Pahalgam terror attack : कैमरे में कैद हुआ पहलगाम हमले का दिल दहलाने वाला मंजर, गोलियों की गड़गड़ाहट और खौफ में चीखते-भागते पर्यटक
 
पटेल ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक विशेष प्रतिनिधि ने दुष्प्रचार करने और भारत के खिलाफ निराधार आरोप लगाने के लिए इस मंच का दुरुपयोग करने और इसे कमजोर करने का विकल्प चुना है। पटेल ने जोर देकर कहा- इस खुले कबूलनामे से किसी को आश्चर्य नहीं हुआ, बल्कि इसने पाकिस्तान को वैश्विक आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले और क्षेत्र को अस्थिर करने वाले एक दुष्ट राष्ट्र के रूप में उजागर किया है। दुनिया अब और आंखें नहीं मूंद सकती। मेरे पास कहने के लिए और कुछ नहीं है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala