• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राजस्थान
  4. 109 Pakistani nationals deported from Rajasthan
Last Updated :जयपुर , मंगलवार, 29 अप्रैल 2025 (16:52 IST)

राजस्थान से 109 पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा, निष्कासन की कार्रवाई जारी

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गत सप्ताह पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को पहलगाम हमले के मद्देनजर पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने के संबंध में केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए थे

Pakistani nationals
Pakistani citizens: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद राजस्थान से 109 पाकिस्तानी नागरिकों (Pakistani citizens) को वापस भेजा जा चुका है जबकि 841 पाकिस्तानी नागरिकों ने दीर्घकालिक वीजा (LTV) के लिए आवेदन किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस मुख्यालय (police headquarters) के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यालय की सूचना के अनुसार विभिन्न वीजा लेकर राजस्थान प्रवास पर आए 841 पाकिस्तानी नागरिकों ने दीर्घकालिक वीजा (एलटीवी) के लिए आवेदन किया है।ALSO READ: फडणवीस बोले, महाराष्ट्र में सभी पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान, सभी को बाहर करेंगे

प्रवक्ता के अनुसार गत दिनों में वीजा पर आए 109 पाकिस्तानी नागरिकों को हाल ही में राजस्थान से वापस पाकिस्तान भेजा जा चुका है।ALSO READ: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने कसा शिकंजा, 3 दिन में 509 पाकिस्तानी नागरिकों ने छोड़ा देश
 
मुख्यमंत्री ने जारी किए निर्देश : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गत सप्ताह पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को पहलगाम हमले के मद्देनजर पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने के संबंध में केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) आनंद कुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी। उन्होंने संबंधित पुलिस अधीक्षकों व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे पाकिस्तानी नागरिक, जो एलटीवी के अलावा अन्य वीजा पर राज्य में रह रहे हैं, उनके निष्कासन की कार्रवाई केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों में वर्णित समय सीमा के अनुसार की जाए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, 1 मई से 31 मई तक होंगे ट्रांसफर,पॉलिसी को कैबिनेट की मंजूरी