शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By WD

तेलंगाना मुद्दे पर भाजपा विधायकों का हंगामा

तेलंगाना मुद्दे पर भाजपा विधायकों का हंगामा -
तेलंगाना की चिंगारी ने आज भाजपा को भी अपनी जद में ले लिया। टीआरएद्वारआहूबंअगलदिराज्य के भाजपा विधायकों ने सुबह जमकर हंगामा किया। सभी विधायक 'जय तेलंगाना... 'जय-जय तेलंगाना' के नारे लगा रहे थे।

न्यूज चैनल एनडीटीवी इंडिया के हवाले से आई खबरों के मुताबिक के. चंद्रशेखर राव की अगुआई वाली टीआरएस और भाजपा ने धमकी दी है कि सरकार विधानसभा में इस मुद्दे पर रिजोल्यूशन प्रस्ताव पेश करे। इसमेउल्लेकियजाि सरकाअलतेलंगानराज्माँजायमानतहैयदि ऐसनहीकियगयवे विधानसभा ककार्यवाहचलने नहीदेंगे। हालाँकि मुख्यमंत्री यह साफ कर चुके हैं कि यह मसला उनके हाथ में नहीं है। इस पर कोई भी फैसला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी करेंगी।

टीआरएस ने अपनी माँग के समर्थन में सरकार पर दबाव बनाने के लिए दस दिसंबर को 'एसेंबली चलो' अभियान का आह्वान भी किया है। इसमें छात्र, वकील और समाज के कई अन्य वर्गों से शामिल होने की अपील की गई है। इस दौरान तनावपूर्ण हालात बनने के मद्देनजर सभी आईपीएस अफसरों से हैदराबाद में बने रहने को कहा गया है।

कल सोनिया से मुलाकात करेंगे मुख्यमंत्री : तेलंगाना के मसले पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री के. रोसैया दिल्ली जाएँगे। कल सोनिया गाँधी का जन्मदिन है। माना जाता है कि इस मौके पर रोसैया की उनसे चर्चा हो सकती है।

मुश्किल में सरकार : सूत्रों के मुताबिक तेलंगाना के मुद्दे पर राज्य सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती है। कारण, विधानसभा में कांग्रेस के 155 विधायकों में से 100 आंध्रप्रदेश के तटीय इलाकों से आते हैं। वे तेलंगाना को अलग राज्य का दर्जा देने के खिलाफ हैं।

इसके अलावा तेलंगाना का प्रतिनिधित्व करने वाले अन्य विधायकों की पृष्ठभूमि भी हैदराबाद से जुड़ी हुई है। ऐसे में बीच का रास्ता निकालना राज्य मंत्रिमंडल के लिए इतना आसान नहीं होगा। (वेबदुनियन्यूज)