शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 1 मई 2011 (11:32 IST)

गोविंदाचार्य ने मांगा अण्णा हजारे का समर्थन

गोविंदाचार्य ने मांगा अण्णा हजारे का समर्थन -
‘विदेशों में जमा भारतीयों के कालाधन’ को देश में वापस लाने की बाबा रामदेव के नेतृत्व में मुहिम को आगे बढ़ाने वाले जाने माने चिंतक गोविंदाचार्य ने अण्णा हजारे से इस आंदोलन में सक्रिय सहयोग देने की अपील की है।

गोविंदाचार्य ने कहा कि हमने विदेशों में जमा काले धन को वापस लाने पर अन्ना हजारे से उसी प्रकार से सहयोग देने का आग्रह कर हैं जैसा हमने लोकपाल विधेयक पर उनके नेतृत्व में व्यापक आंदोलन का समर्थन किया था।

उन्होंने कहा कि इस विषय में बाबा रामदेव ने उनसे चर्चा कर आग्रह किया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ व्यापक लड़ाई में सभी पक्षों को एकसाथ आना चाहिए।

गोविंदाचार्य ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा विदेशों में जमा कालाधन देश वापस लाने से जुड़ा है। इस विषय पर बाबा रामदेव के नेतृत्व में निर्णायक लड़ाई चार जून से शुरू होगी।

यह पूछे जाने पर कि लोकपाल के मुद्दे पर विधेयक का मसौदा तैयार करने के लिए गठित समिति के सह अध्यक्ष शांति भूषण से जुड़े घटनाक्रम के कारण क्या भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे की लड़ाई का मार्ग भटक गया है, उन्होंने कहा कि अभी यह विषय महत्वपूर्ण नहीं है.. भ्रष्टाचार के खिलाफ सभी ताकतों को गोलबंद होना चाहिए।

लोकपाल विधेयक के विषय पर हम सब अन्ना हजारे के साथ रहे हैं.. उसी तरह से उनसे भी हमारी अपील है कि विदेशों में जमा काले धन के विषय पर वह हमारे साथ आएं।

वरिष्ठ अधिवक्ता शांति भूषण का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि लोकपाल विधेयक का मसौदा तैयार करते समय शांति भूषण के अनुभवों का लाभ उठाना चाहिए। जहां तक उनकी सम्पत्ति से जुड़े विवाद का प्रश्न हइस विषय का अलग तरीके से निपटारा किया जाना चाहिए। (भाषा)