शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा

गोवा में स्लमडॉग के खिलाफ शिकायत

गोवा में स्लमडॉग के खिलाफ शिकायत -
हिन्दुवादी संगठन ने ऑस्कर के लिए नामित हुई फिल्म 'स्लमडाग मिलिनेयर' के निर्माता, लेखक और निर्देशक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

उनका आरोप है कि फिल्म में भारतीय संस्कृति की खराब छवि पेश की गई है और इससे समुदाय विशेष की भावनाओं को ठेस पहुँची है।

हिन्दू जनजागृति समिति (एचजेएस) ने शिकायत में निर्माता क्रिस्टन कोलसन, लेखक सिमोन बिफोय और विकास स्वरूप तथा निर्देशक डेनी बायले और लवलीन टंडन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने का आरोप लगाया है।

एचजेएस के प्रवक्ता जयेश थाली ने कहा फिल्म में भारतीय संस्कृति और भगवान राम की विकृत छवि पेश की गई है, जिससे हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस लगी है। एचजेएस ने पणजी मापुसा और मड़गाँव में तीन अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले 26 जनवरी को एचजेएस ने फिल्म के खिलाफ इनोक्स थियेटर में प्रदर्शन किया था।