शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: श्रीनगर (भाषा) , मंगलवार, 8 अप्रैल 2008 (22:10 IST)

क्षेत्रीय परिषद का गठन हो-पीडीपी

क्षेत्रीय परिषद का गठन हो-पीडीपी -
जम्मू-कश्मीर में गठबंधन सरकार की सहयोगी पीडीपी ने मंगलवार को कहा कि कश्मीर मुद्दे को अलग रखकर भारत-पाक रिश्ते आगे नहीं बढ़ सकते। उसने नियंत्रण रेखा के दोनों ओर के हितों के मामलों पर समन्वय के लिए एक क्षेत्रीय परिषद का सुझाव दिया।

पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि परिषद के गठन से राज्य तथा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लोगों के बीच की दूरी कम होगी।

मुफ्ती ने कहा कि राज्य विधानसभा के ऊपरी सदन को क्षेत्रीय परिषद के रूप में नया स्वरूप दिया जा सकता है। इसमें दोनों पक्षों के सदस्य शामिल किए जा सकते हैं। परिषद समूचे राज्य से जुड़े हितों और मामलों के बीच दीर्घगामी समन्वय सुनिश्चित कर सकता है।

परिषद में पाक अधिकृत कश्मीर असेम्बली का क्या दर्जा होगा, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि पाक अधिकृत कश्मीर में भी विकेन्द्रीकरण की प्रणाली लागू हो।

उन्होंने कहा कि कश्मीर मुद्दे का समाधान किसी जादू की छड़ी से संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक एक दिशा में दोनों पाँव समान गति से नहीं उठते तब तक आगे नहीं बढ़ा जा सकता।