शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) , गुरुवार, 3 जुलाई 2008 (15:50 IST)

कन्हैयालाल नंदन ने 75वाँ जन्मदिन मनाया

कन्हैयालाल नंदन ने 75वाँ जन्मदिन मनाया -
हिन्दी के जानेमाने लेखक एवं पत्रकार कन्हैयालाल नंदन ने कल शाम साहित्यिक बिरादरी के बीच अपना 75वाँ जन्मदिन मनाया।

इस अवसर पर हिन्दी फिल्मों के प्रमुख गीतकार गुलजार एवं भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के अध्यक्ष डॉ. कर्णसिंह के अलावा कई दिग्गज लेखक एवं पत्रकार मौजूद थे।

गुलजार ने नंदन को दीर्घायु होने की शुभकामना व्यक्त करते हुए कहा कि यूँ तो नंदन के व्यक्तित्व के कई रूप हैं, पर मैं उनके कवि रूप को ही ज्यादा पसंद करता हूँ। हालाँकि कर्णसिंह ने कहा कि उन्हें नंदन का पत्रकार रूप ही प्रिय है।

समारोह में हिन्दी के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. रामदरश मिश्र, डॉ. हरदयाल, व्यंग्यकार हरीश नवल एवं कई अन्य जानेमाने लेखक एवं पत्रकार उपस्थित थे। गौरतलब है कि नंदन ने पिछले दिनों वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अर्जुनसिंह पर पुस्तक 'मोहि कहाँ विश्राम' संपादित की है, जो मीडिया में काफी चर्चा का विषय रही है।

नंदन ने धर्मयुग, दिनमान, संडे मेल, गगनांचल और सारिका जैसी अनेक पत्र-पत्रिकाओं का संपादन किया है तथा वह हिन्दी के महत्वपूर्ण स्तम्भकार भी रहे हैं।