• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Updated :मुंबई (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:07 IST)

ओबीसी में 15 जातियाँ शामिल

ओबीसी महाराष्ट्र मंत्रिमंडल वीएनजेटी घुमंतू
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने गुरुवार को राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिशों के आधार पर अन्य पिछड़ा वर्ग में 15 जातियों और विमुक्त जाति एवं घुमंतू जनजातियों की सूची में छह जातियों को शामिल कर लिया।

मंत्रिमंडल ने न्यायमूर्ति अशोक अग्रवाल की अध्यक्षता वाली समिति को वीएनजेटी को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने का प्रस्ताव भेजा है।

आयोग ने कुछ जातियों को ओबीसी, एससी और एसटी में तथा विशेष पिछड़ी जातियों में शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

ओबीसी सूची में शामिल जातियाँ हैं-लझाद, लदशाखिया, वानी, मेरुशिम्पी, बडगुजर, तलवार, कनाडे, देवाडिया, मितकरी, विनकर, सुथार, वढ़ई, काकर, थीया, बेल्चेदा, पाथार, क्षत्रिय, पचकलाशी, धाकड, पटवा, दोरिक और खत्री।

वीजेएनटी का दर्जा प्राप्त जातियों में सागर, शरदाकर, केपवार, तरुनावाडी, गवालान, चितोदिया, लोहार और पुरी शामिल हैं।