शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा

अमेठी में रोका राहुल गांधी का काफिला

अमेठी में रोका राहुल गांधी का काफिला -
FILE
अमेठी। अमेठी का दौरा करने निकले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को गांववालों का विरोध का सामना करना पड़ा।

राहुल गांधी का काफिला गांववालों ने रोक दिया। गांव वालों ने निजी मांगों को लेकर राहुल गांधी का काफिला रोक दिया। राहुल गांधी इन दिनों अमे‍ठी के दौरे पर हैं। गौरतलब है कि राहुल गांधी अमेठी से सांसद हैं। राहुल के एक दिवसीय दौरे को लेकर आगामी 2014 के लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।

राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका वाड्रा के साथ अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के दौरे पर पहुंचे। कांग्रेस के सूत्रों ने यहां बताया कि अमेठी पहुंचने के बाद मुंशीगंज अतिथिगृह जा रहे राहुल को अकेलवा चौराहे के पास करीब 200 लोगों की भीड़ ने रोक लिया और इलाके में ट्रेनों के ठहराव, सड़कें बनवाने तथा बिजली की समस्या को दूर कराने की मांग की।

राहुल ने उन लोगों से कहा कि वे इलाके से जुड़े 5 लोगों का प्रतिनिधिमंडल मुंशीगंज अतिथिगृह भेजें, वहां वे उनकी मांगों पर विस्तार से विचार-विमर्श करेंगे। बाद में राहुल और प्रियंका ने अतिथिगृह में अमेठी जिले की कांग्रेस समिति के नवनिर्वाचित 31 सदस्यों से मुलाकात की। बैठक में बुलाई गई अमेठी से पूर्व विधायक अमिता सिंह नहीं पहुंचीं। (भाषा)