शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
Written By अरविन्द शुक्ला

84 कोसी परिक्रमा : कई बड़े नेता नजरबंद, 1696 हिरासत में

84 कोसी परिक्रमा : कई बड़े नेता नजरबंद, 1696 हिरासत में -
लखनऊ। विश्व हिन्दू परिषद द्वारा 25 अगस्त से 13 सितम्बर तक अयोध्या में घोषित चौरासी कोसी परिक्रमा परम्परागत न होने के कारण उत्तरप्रदेश सरकार ने परिक्रमा पर प्रतिबन्ध लगा दिया था।, जिसको लेकर अयोध्या की ओर जाने वाले कुल 1696 साधुओं-संतों, महंतों, कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
WD

विश्व हिन्दू परिषद के नेता राम विलास वेदान्ती, विश्व हिन्दू परिषद के महामंत्री प्रवीण तोगड़िया, महंत नृत्यगोपाल दास की गिरफ्तारी फैजाबाद से की गई। वेदान्ती और तोगड़िया को 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया है। उप्र के 6 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। उप्र सरकार की सख्ती आगामी 14 सितम्बर तक रहेगी।

विश्व हिन्दू परिषद के वरिष्ठ नेता अशोक सिंघल को परिक्रमा में भाग लेने जाते हुए अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ पर रोककर उन्हें पक्षी बिहार गेस्ट हाउस उन्नाव ले जाया गया। गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि बसों, वाहनों, ट्रेनों की सघन चेकिंग की जा रही है।

अब तक परिक्रमा में भाग लेने जा रहे जनपद आगरा 46, कानपुर देहात 36, कानपुद नगर 100, बांदा 1, फतेहपुर 19, इलाहाबाद 43, फैजाबाद 595, बलरामपुर 10, बस्ती 65, वाराणसी 15, जौनपुर 7, जालौन 7, बाराबंकी 167, अम्बेडकरनगर 59, झांसी 17, गोण्डा 59, सुलतानपुर 53, मऊ 2, कौशाम्बी 23, गोरखपुर 2, चंदौली 35, गाजियाबाद 27, सिद्धार्थनगर 4, देवरिया 17, कुशीनगर 24, संतकबीरनगर 20, बहराइच 4, लखनऊ 13, चित्रकूट 10, रेलवे स्टेशन उरई 21, रेलवे स्टेशन मुगलसरायं 29, रेलवे स्टेशन चारबाग 18, रेलवे स्टेशन वाराणसी 37 रेलवे स्टेशन आगरा 77, रेलवे स्टेशन आगरा कैंट 34 कुल 1696 साधुओं-संतों, महंतों, कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

जनपद वाराणसी के थाना फूलपुर क्षेत्रान्तर्गत स्थित सत्तूबाबा आश्रम में सत्तू बाबा व अन्य 8 लोगों को कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु नजरबंद किया गया। वाराणसी पुलिस लाइन में प्रान्तीय संयोजन विश्व हिन्दू परिषद आचार्य कुशमुनी व जनपदीय पदाधिकारी आचार्य शान्तनु व पवन श्रीवास्तव को कानून व्यवस्था हेतु धारा 107/116 दं.प्र.सं. के अन्तर्गत कार्यवाही की गई।

वाराणसी में पातालपुरी मठ के महंत बालक दासजी, शिव हनुमान मंदिर भदई के महंत सरवनदासजी महाराज, श्रीराम जानकी मंदिर बुलानाला के महंत अवध किशोर दासजी महराज को अन्य 8 शिष्यों, श्रद्धालुओं के साथ गिरफ्तार किया गया।

जनपद अमेठी के थाना गौरीगंज क्षेत्रान्तर्गत कस्बा बाबूगंज में स्थित सगरा आश्रम में पीठाधीश्वर अभय चैतन्य मौनी महाराज को कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु नजरबंद किया गया। जनपद बहराइच-भाजपा विधायिका बलहा सुश्री सावित्री बाई फूले को कानून व्यवस्था के अन्तर्गत उन्हीं के घर में नजरबंद किया गया।

जनपद जालौन में स्वामी ज्ञान प्रकाशानन्द गिरि, प्रान्तीय धर्माचार्य प्रमुख वीएचपी, 2- ओम प्रकाश पाण्डेय शिव सेना प्रमुख तथा 5 अन्य लोगों के विरुद्ध 151/107/116 दं.प्र.सं. के अन्तर्गत गिरफ्तारी की गई। जनपद मऊ के रोडवेज बस स्टेशन से विहिप के जनपद उपाध्यक्ष/धर्म प्रचारक श्री मृगेन्द्र राय निवासी हनुमाननगर भिटी मऊ को 151 दं.प्र.सं. के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया।

मऊ में भानु प्रताप सिंह जिला मंत्री विश्व हिन्दू परिषद को थाना घोषी क्षेत्र से गिरफ्तारकिया गया । जनपद बलरामपुर में तुलसीराम जायसवाल, जिला मंत्री विश्व हिन्दू महासंघ पुत्र महावीर जायसवाल नि0 गुमडीपूरे जमुनहा थाना उतरौला, दुर्गा मंदिर के संत जय करन व हनुमान मंदिर के संत विश्वनाथ को गिरफ्तार कर धारा 151 दं.प्र.सं.के अन्तर्गत कार्यवाही की गई। बाराबंकी में 24 अगस्त को भाजपा के पूर्व विधायक सुन्दरलाल दीक्षित के नेतृत्व में 18 कार्यकर्ताओं को बड़ा चौराहा कस्बा व थाना हैदरगढ़ से गिरफ्तार कर धारा 151/107/116 दं.प्र.सं. की कार्यवाही की गई।

विश्व हिन्दू परिषद के नेता राम विलास वेदान्ती को फैजाबाद के नागेश्वर नाथ मंदिर से गिरफ्तारकिया गया । भाजपा के रूदौली विधान सभा क्षेत्र से विधायक राम चन्द्र यादव को कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन से चारबाग रेलवे स्टेशन लखनऊ पर गिरफ्तार किया गया। जनपद फैजाबाद में मणिराम दास छावनी मंदिर परिसर के बाहर महंत नृत्यगोपाल दास की प्रतीकात्मक गिरफ्‌तारी करके मौके से ही रिहा किया गया। जिन्हें धारा 144 व मा0 उच्च न्यायालय के आदेशों के संबंध में अवगत कराया गया।

विश्व हिन्दू परिषद के महामंत्री प्रवीण तोगड़िया को गोलाघाट अयोध्या से गिरफ्तारकिया गया। जनपद सुलतानपुर के जिला विश्व हिन्दू परिषद अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह, संजय तिवारी जिला सहसंयोजक बजरंग दल, अशोक यादव जिला मंत्री भाजपा को गिरफ्तार किया गया।

विश्व हिन्दू परिषद के वरिष्ठ नेता अशोक सिंघल को परिक्रमा में भाग लेने जाते हुए अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ पर रोककर उन्हें पक्षी बिहार गेस्ट हाउस उन्नाव ले जाया गया।

प्रदेश में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक पुलिस प्रबन्ध किया गया है। पूर्व में आवंटित पुलिस बल के अतिरिक्त आज 1 कम्पनी आरएएफ व दो कम्पनी सीआरपीएफ जनपद फैजाबाद को, 1-1 कम्पनी सीआरपीएफ जनपद बस्ती, गोण्डा, बहराइच, बाराबंकी, अम्बेडकर नगर, वाराणसी, कानपुर, मेरठ, आगरा व 1 कम्पनी सीआरपीएफ का बल गोरखपुर जोन को प्रदान किया गया है। प्रदेश में कानून व्यवस्था स्थिति शांतिपूर्ण एवं नियंत्रण में है।