Last Modified: इंदौर ,
बुधवार, 24 अप्रैल 2013 (16:52 IST)
मामा ने नाबालिग भानजी को पत्नी बनाया!
FILE
इंदौर। इंदौर शहर के तुकोगंज थाना क्षेत्र मे एक मुंहबोले मामा को नाबालिग लड़की को पत्नी बनाकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार एक वर्ष पूर्व 15 वर्षीय नाबालिग बालिका को बहला-फुसला कर भगा कर अपनी पत्नी बनाने और उसे गर्भवती बना देने वाले आरोपी मुंहबोले मामा विकास जोगड़िया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और बालिका को बरामद कर लिया।
सूत्रों के अनुसार गत एक वर्ष पूर्व रिश्ते का यह कलयुगी मामा लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ गुजरात के भावनगर ले गया। जहां उसे अपनी पत्नी बनाया और उसके साथ लगातार एक साल से ज्यादती करता रहा। कुछ दिनों पहले वह लड़की के साथ काम की तलाश मे इंदौर वापस लौटा था। जहां से लड़की के परिजनों ने दोनों को ढूंढ़ निकाला और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है। (वार्ता)