• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
  6. यूपी में कांग्रेस को लाना होगा:राहुल
Written By भाषा
Last Modified: अमेठी (भाषा) , शुक्रवार, 7 अगस्त 2009 (15:31 IST)

यूपी में कांग्रेस को लाना होगा:राहुल

कांग्रेस
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद राहुल गाँधी ने कहा कि उप्र की तकदीर बदलने और समग्र विकास के लिए कांग्रेस की सरकार लानी होगी और उनका विश्वास है कि आने वाले तीन सालों में हमें इसमें कामयाबी मिलेगी तथा कांग्रेस के मिशन 2012 में महिलाओं एवं युवाओं की अहम भूमिका होगी।

लखनऊ में कल प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक के बाद राहुल गाँधी बिना पूर्व कार्यक्रम के अमेठी आ पहुँचे।

राहुल ने करीब पाँच घंटे महिलाओं एवं ग्रामीणों के बीच बिताए और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उप्र के समग्र विकास के लिए आप सभी को मिलकर प्रयास करना होगा और एक ऐसी सरकार लानी होगी जो सभी धर्म एवं जाति के लोगों को एक साथ जोड़कर प्रदेश की जरुरत के मुताबिक विकास करें।